बलौदा बाजार

7 फीट तक हवा में उछली बच्ची, फिर जमीन पर गिरी
खेलते-खेलते बाहर आई थी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 14 दिसंबर। जिले में एक बैल ने 17 महीने की बच्ची को पटक दिया। बैल ने बच्ची को इतनी जोर से पटका कि वह 7 फीट तक हवा में उछली और सीधे जमीन पर गिरी। हादसे में बच्ची के सिर में गहरी चोट आई है। मामला भाटापारा इलाके का है। घटना का वीडियो भी अब सामने आया है।
भाटापारा के लाल बहादुर शास्त्री वार्ड पटपर में मनीष चौबे अपने परिवार के साथ रहते हैं। मनीष एसपी ऑफिस में रीडर के पद पर कार्यरत हैं। उनकी एक 17 महीने की बच्ची त्रिसा चौबे है। रविवार को सुबह के वक्त सब घर के अंदर ही थे, तभी त्रिसा खेल रही थी। वह खेलते-खेलते अचानक दौडक़र घर के बाहर चली गई। वह कब घर से बाहर निकली, घरवालों को पता ही नहीं चला। बच्ची जब बाहर जोर-जोर से रोने लगी, तब परिजन उसे अस्पताल लेकर गए थे।
बताया गया कि यह सबकुछ महज कुछ मिनटों में हो गया। घरवाले अंदर ही थे। घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें बच्ची पहले बैल के पास जाते हुए दिख रही है। वह बैल के पास जाकर पहले उसे सहलाती है। इतने में ही बैल उसे पटक देता है। बैल के पटकने के बाद वह सीधे जमीन पर गिर जाती है।
सीसीटीवी कैमरा देखने के बाद पता चला
बच्ची के परिजनों के अनुसार त्रिसा खेलते-खेलते दौडक़र बाहर गई थी। बैल उस समय घर के सामने कुछ खा रहा था। घटना के वक्त आसपास भी कोई नहीं थी। बच्ची जोर-जोर से रोने लगी थी, इसके बाद परिजन उसे एक निजी अस्पताल में लेकर गए थे।
हैरानी की बात ये है कि परिजनों को अस्पताल ले जाने तक घटना की कोई जानकारी ही नहीं थी। अस्पताल में डॉक्टर ने देखा और बताया कि बच्ची के सिर में गहरी चोट है। उसे सिर में सूजन है। यह गिरने से संभव नहीं है। जिसके बाद मनीष चौबे ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो पता चला कि बैल ने बच्ची को पटका था। फिलहाल बच्ची की हालत स्थिर है। उसे बेहतर इलाज के लिए सोमवार को बिलासपुर ले जाया गया है।