बलौदा बाजार

शिक्षक फेडरेशन की हड़ताल का विधायक प्रमोद ने दिया समर्थन
13-Dec-2021 5:48 PM
शिक्षक फेडरेशन की हड़ताल का विधायक प्रमोद ने दिया समर्थन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 13 दिसंबर।
विधायक प्रमोद शर्मा ने सहायक शिक्षक फेडरेशन की 1 सूत्रीय मांग को लेकर समर्थन दिया। उन्होंने वेतन विसंगति दूर करने की मांग को अपना समर्थन देते हुए शासन से मांग को पूरा करने की अपील की है, साथ ही फेडरेशन को विश्वास दिलाया है कि सडक़ से सदन तक की लड़ाई में साथ देंगे।

इस दौरान सहायक शिक्षक फेडरेशन की महिला जिला उपाध्यक्ष पिंकी विकास चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हमें वादा किया था, उसे पूरा करें। ज्ञात हो कि 11 से से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे आंदोलनरत शिक्षकों ने प्रदेश शासन से चुनाव के वक्त किए गए वादे को पूरा करने की मांग कर रहे हैं।
 


अन्य पोस्ट