बलौदा बाजार

बलौदाबाजार, 13 दिसंबर। अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव एवं कौमी तंजीम इंडिया के राष्ट्रीय चेयरमैन तारिक़ अनवर एवं अखिल भारतीय कांग्रेस के सचिव कमलेश्वर पटेल 15 दिसम्बर को सद्भावना का संदेश देने सद्भावना सम्मेलन में राजधानी रायपुर पहुँच रहे हंै।
प्रदेश के संयोजक छत्तीसगढ़ ऑल इंडिया कौमी तंजीम अब्दुल हैदर ने बताया कि तारिक़ अनवर द्वारा सन 1986 से गऱीब, दलित, शोषित, प्रताडि़त लोगो की मदद करने इस कौमी तंजीम इंडिया का गठन किया और आज तक दबे हुए शोषित,पीडि़तों, की आवाज़ लगातार उठाते आये हैं और आगे भी उठाएंगे, ये तंजीम पूरे भारत में कई प्रदेशों में लगातार यह कार्य कर रहा है। इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ में भी ये तंजीम कार्य कर रही है। जहाँ छत्तीसगढ़ में हम सबको मजबूती और मार्गदर्शन देने एवं भारत की गंगा जमुनी, तहजीब और एकता का संदेश देने एवं हमारी सभ्यता को स्थापित कर बचाये रखने, गांधी के विचारो और मौलाना अबुल कलाम आजाद और अम्बेडर के रास्तों पर चलकर देश में हिन्दू मुस्लिम एकता का संदेश देने तारिक़ अनवर आ रहे हैं। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री एवं निगम आयोग के मंडल भी उपस्थित रहेंगे।