बलौदा बाजार

बलौदाबाजार के ट्रक मालिकों को मिलेगी पांच जिलों में प्राथमिकता
13-Dec-2021 5:36 PM
बलौदाबाजार के ट्रक मालिकों को मिलेगी पांच जिलों में प्राथमिकता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 13 दिसंबर। ट्रक मालिक संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष संजीव सिंह के आह्वान पर गत दिनों गर्ग ब्रिक्स सोनपुरी (बलौदाबाजार )मे आवश्यक बैठक आहुत की गई। इस बैठक में छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के सभी सम्मानित पदाधिकारियों एवं सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया।

जिस पर सीसीटीए के अध्यक्ष अचलजीत सिंह भाटिया, अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक में शिरकत की,वहीं बीबीटीएमएस के सरंक्षक, एवं वरिष्ठ परिवहनकर्ता के रूप मे सुधीर अग्रवाल,पूर्व अध्यक्ष अंजय शुक्ला,अशोक जैन, अश्ववनी शर्मा, राधेश्याम शर्मा,रसीद चौहान, खिलेन्द्र वर्मा,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, जिलापंचायत के अध्यक्ष राकेश वर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।

बलौदाबाजार जिले से सिमगा, भाटापारा, पलारी,लवन, काशडोल, गिधौरी, शिवरीनारायण, बिलाईगढ़, सरसींवा, सहित, खरोरा, एवं तिलदानेवरा से बड़ी संख्या में ट्रक मालिकों ने बैठक में भाग लिया।

उपस्थित ट्रक मालिकों द्वारा मुख्यअतिथि, सरंक्षक, एवं विशेष अतिथि के रूप में मौजूद  जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ परिवहनकर्ताओं का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया एवं नवनिर्वाचित बलौदाबाजार ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

 उपस्थित बलौदाबाजार ट्रक मालिक संघ के सदस्यों व पदाधिकारियों को अशोक जैन, अंजय शुक्ला,सुधीर अग्रवाल, अश्ववनी शर्मा, खिलेन्द्र वर्मा,राकेश वर्मा,जिलाध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, उपाध्यक्ष, संतोष तिवारी एवं छत्तीसगढ़ वलकर एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरवप्रताप सिंह के द्वारा संबोधित किया गया सभी लोगों ने संयुक्त रूप से कहा कि पूर्व में जो लड़ाई लड़ी गई, उसमें आप लोगों ने प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से साथ दिया वहीं शासन, प्रशासन दोनों का सहयोग मिला, और ख़ासकर जिला संगठन के मुखिया हितेंद्र ठाकुर, व जिला पंचायत के अध्यक्ष राकेश वर्मा जिन्होंने धरना स्थल पर हमारी हौसला अफजाई की, उसे हम कभी भूल नहीं सकते, भविष्य में भी हम आपसे ऐसी ही सहयोग की अपेक्षा रखते हैं।

संजीव कुमार सिंह ने उपस्थित सभी अतिथियों, एवं ट्रक मालिकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि बलौदाबाजार जिले मे सर्वाधिक सीमेंट सयंत्र स्थापित होने के बाद भी यहां के ट्रांसपोर्टर अपने अधिकार से वंचित हैं, क्योंकि कम्पनियों द्वारा अपने चहेते ट्रांसपोर्टरों को अधिक महत्व देकर सदैव से हमें उपेक्षित करते रहे हैं। इस विषय  पर मैं मंच पर विराजमान छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्षसे पांच जि़लों में परिवहन कार्य के लिए हमें प्राथमिकता प्रदान करने के लिए आश्वासन चाहता हूं।

सी सी टी ए के अध्यक्ष अचलजीत सिंह भाटिया ने कहा कि आप लोगो की माँग जायज है, लेकिन अब तक यह पूरी नहीं हुई जिसका कारण शायद आप लोगों में आपसी ताल मेल की कमी रही होंगी, लेकिन आज जो एकता, औऱ उत्साह के साथ इतनी बड़ी संख्या में जो उपस्थिति यहां मुझे देखने को मिल रहा है तो मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि आप लोग आपस मे इसी तरह एक जुट रहे , औऱ आप जब से चाहेंगे आपकी पाँच जिलों में बलौदाबाजार जिले के परिवहनकर्ताओं को प्राथमिकता दी जाने की माँग पूरी हो गई समझ लें।

सिमगा एवं तिलदानेवरा क्षेत्र से आये ट्रक मालिकों ने अपनी समस्या से  सी सी टी ए अध्यक्ष को अवगत कराया कि वे लोग मध्यप्रदेश के लिये सुरुवात से परिवहन कार्य करते आ रहे हैं किंतु एमपी के लिये उन्हें बाद में महत्व दिया जाता हैं जिससे गाडिय़ों को अक्सर खड़ा रखना पड़ता है।श्री भाटिया ने सिमगा एवं तिलदानेवरा क्षेत्र के ट्रक मालिकों को भी आस्वस्त  कराया कि उन्हें भी  पहली प्राथमिकता अधिकार दिलाया जाएगा।

सी सी टी ए हमेशा आपके साथ है कभी आपने से हमें अलग न समझे। ब्लाक शहर कॉग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रूपेश ठाकुर के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया, वहीं सभा का सफल संचालन संदीप पाण्डे के द्वारा किया गया।


अन्य पोस्ट