बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसीवां, 13 दिसंबर। रविवार को संसदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय ने मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना के तहत अलग अलग 14 स्थानों में पहुंचकर भूमिपूजन किया। घरजरा पंचायत पहुंचकर स्कूल भवन पहुच मार्ग का भूमि पूजन किया गया ।
उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि इस योजना के तहत मुख्य सडक़ से स्कूल भवन तक पक्का मार्ग बनाना है ताकि विद्यार्थियों को स्कूल आने जाने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो तथा बरसात में कीचड़ का सामना न करना पड़े। उन्होंने ठेकेदार को कांक्रीटीकरण को अच्छे से चौड़ा करने के साथ-साथ भवन के चारों ओर को भी कंक्रीटीकरण करने के निर्देश दिये। इस बीच शाला प्रबंधन विकास समिति अध्यक्ष रामदयाल साहू एवं सरपंच वृंदा गीता प्रसाद साहू द्वारा हायर सेकेंडरी भवन निर्माण हेतु मांग पत्र तथा प्राचार्य पवन दीवान के द्वारा साइकिल स्टैंड, मंच निर्माण हेतु मांग पत्र सौंपा गया, जिस पर संसदीय सचिव राय के द्वारा साइकिल स्टैंड हेतु दो लाख रुपए देने की घोषणा की तथा हायर सेकेंडरी भवन निर्माण का कार्य जल्द करने की बात कही।
इसी तारतम्य में संसदीय सचिव राय के द्वारा राज्य स्तर के खिलाड़ी तीरंदाज नीरज साहू, श्याम लाल सिदार, दिगंबर भोई ,परमेश्वर साहू, कुमारी पूनम साहू दिलेश्वरी साहू, हीरा बाई साहू, नेहा यादव, सोनम प्रधान,सीमा सिदार,शिवानी बेहरा, हेमलता सिदार, खिरोज, एवं तीरंदाजी कोच पूनम सिंह साहू को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं इस अवसर पर कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता के साथ साथ भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।