बलौदा बाजार

काले धुएं से हुई थी किसानों की फसल खराब, मिला मुआवजा
12-Dec-2021 6:19 PM
काले धुएं से हुई थी किसानों की फसल खराब, मिला मुआवजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदा बाजार, 12 दिसंबर। ग्राम सोयला तहसीलदार शिल्पा भगत के निर्देश पर किसानों और शम्मी कारपोरेशन के बीच हुए आपसी समझौते के बाद प्रबंधन ने लगभग 11 एकड़ भूमि की खराब हुई धान की फसल के लिए अंतर राशि के 280000 हजार रुपया किसानों को दे दिए।

उल्लेखनीय है कि यहां पर कोयले की रागनी करने वाली कंपनी से निकले काले हुए हैं वह धूल से आसपास खेतों में लगी धान की फसल के दाने काले पड़ गए थे और सहकारी समिति प्रबंधन द्वारा काले पड़ जाने के कारण धान की अमानत बताकर शासकीय धान खरीदी केंद्र में खरीदने से इंकार कर दिया था पीडि़त किसान सहित भारतीय किसान संघ ने तहसीलदार शिल्पा भगत से मामले की शिकायत की थी।

उन्होंने भी किसानों के धान को अमानत बता दिया था परंतु किसानों द्वारा दिए गए ज्ञापन पर उन्होंने सम्मी कारपोरेशन से पीडि़त किसानों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया था। तहसीलदार ने सख्त निर्देश और शम्मी कारपोरेशन के प्रबंधक आनंद अग्रवाल अतुल साहू और अशोक साहू शुक्रवार को स्थानीय तहसील कार्यालय पहुंचे तहसीलदार ने पीडि़त किसान और उनके प्रतिनिधियों को आपस में समझौता कराने की सलाह दी और समझौते की एक कापी तहसीलदार कार्यालय में भी देने को कहा।

भारतीय किसान संघ ने प्रदेश महामंत्री नवीन शेष जिला सामान्य वर्ग दिनेश्वर वर्मा नंदू वर्मा रितेश साहू की मदरस में तय हुआ कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित राशि और खराब हो चुके धान के औसत मूल्य के अंतर को प्रबंधन किसानों को देगा इसके तहत प्रति एकड़ 18.75 क्विंटल की औसत उपज का औसत मान कर शम्मी कारपोरेशन ने किसानों को अंतर राशि प्रदान कर दी है।


अन्य पोस्ट