बलौदा बाजार

सीएचएमओ ने किया सिविल हॉस्पिटल का आकस्मिक निरीक्षण
12-Dec-2021 6:16 PM
सीएचएमओ ने किया सिविल हॉस्पिटल का आकस्मिक निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 12 दिसम्बर। कलेक्टर सुनील कुमार जैन द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं में कसावट एवं गुणवत्ता लाने के निर्देश के तहत आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने भाटापारा सिविल अस्पताल में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ बाह्य रोगी विभाग, पंजीयन काउंटर, चिकित्सक ओपीडी कक्ष, इंजेक्शन रूम ,प्रसव कक्ष, ऑपरेशन थिएटर, स्टोर वैक्सिन, स्टोर लैब के साथ-साथ वार्ड और कार्यालय भी गए। उन्होंने इसमें साफ-सफाई एवं नॉर्म्स का पालन न करने पर प्रभारी कर्मचारियों से नाराजगी ज़ाहिर की। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी निर्धारित यूनिफार्म में नही मिले जिस पर उन कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कड़ी चेतावनी दी गयी है।

निरीक्षण  के दौरान पंजीकरण कक्ष एवं काउंसलिंग रूम के बाहर मरीजों के बैठने की समुचित व्यवस्था नही होने एवं अस्पताल के बाहरी प्रवेश पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नही होने पर भी कड़ी नाराजगी जताते हुए व्यवस्था को दुरुस्त करनें के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए है। सीएमएचओ ने चिकित्सकों सहित सिविल अस्पताल के सभी स्टाफ के साथ बैठक आयोजित की गई।जिसमें उन्होंने अस्पताल में पायी गयी कमियों पर चिंता जाहिर करतें हुए सभी को कड़ी फटकार लगाते हुए 3 दिनों के भीतर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं। साथ ही स्टाफ को समय पर आने,अस्पताल में अनावश्यक तथा अनुपयोगी सामानों की सूची बनाकर जंक रूप में रखने एवं दवाइयों एवं इंजेक्शन के भंडारण में भी सुधार के निर्देश दिए।

उन्होंने चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ का आम जनता से सहयोगात्मक व्यवहार नही करनें पर कार्रवाई की भी बात कही गयी। साथ ही सभी स्टाफ को आपसी समन्वय से काम करने की हिदायत दी गयी है। इस निरीक्षण में एपिडेमियोलॉजिस्ट श्वेता शर्मा और बायो मेडिकल इंजीनियर दीपक चंद्रवंशी भी उपस्थित थे।गौरतलब है कि सिविल हॉस्पिटल भाटापारा की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर लगातार शिकायतें जन चौपाल में की जा रही है।


अन्य पोस्ट