बलौदा बाजार

चलती वाहन में लगी आग,खाक
11-Dec-2021 6:57 PM
चलती वाहन में लगी आग,खाक

पांच ने भागकर बचाई जान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 11 दिसंबर।
बलौदाबाजार कलेक्टोरेट रोड पर शुक्रवार शाम 5 बजे सडक़ पर चलते शासकीय वाहन सूमो सीजी 02-6668 में अचानक आग लग गई। पांच बजे आग लगी और 40 मिनट में पूरी गाड़ी खाक हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी में पहले स्पार्किंग हुई और फिर तेजी से आग फैल गई।
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी विजय चौधरी को देर रात तक इसकी जानकारी नहीं थी। लोगों ने बताया कि जलती गाड़ी से अधिकारी, कर्मचारी सहित 5 लोग बाहर निकले और आग बुझाने की कोशिश की मगर आग पर जब काबू नहीं पा सके तो वे वहां से जान बचाकर निकल गए।

आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तब तक देर हो चुकी थी। वाहन में अग्निशमन यंत्र भी नहीं था वहीं गाड़ी किसकी है, कौन लोग सवार थे। इस संबंध में पता नहीं चला है।


अन्य पोस्ट