बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 11दिसंबर। छरछेद के गोठान में महिला समूह के उत्थान एवं स्वरोजगार के लिए जिला एवं जनपद पंचायत के सहयोग से तथा सरपंच भरत दास मानिकपुरी एवं (बिहान) पीआरपी गुलाबी नवरंगे के मार्गदर्शन में साधना महिला स्व सहायता समूह को दोना पत्तल बनाने का मशीन प्रदान किया गया है एवं कल्याणी महिला स्व सहायता समूह को हल्दी ग्रेडिंग मशीन,मसाला ग्रेडिंग मशीन तथा पैकिंग मशीन प्रदान कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है । सभी मशीनों का पूजा पाठ कर शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर ग्राम पंचायत छरछेद के सरपंच भरत दास मानिकपुरी,सचिव हेमलाल साहू,पी आर पी श्री मति गुलाबी नवरांगे ,साधना महिला समूह के अध्यक्ष श्री मति अनसुईया मानिकपुरी सचिव श्री मति राजकुमारी केवट,कल्याणी महिला समूह के अध्यक्ष श्रीमति ज्योति केवर्त,सचिव दिलेश्वरी केवट , अल्का देवी मानिकपुरी चंद्रिका साहू ,राजेश्वरी सुखमनी ,चमेली साहू , अंतोसी साहू सुमित्रा पुष्पा निषाद,राजकुमारी साहू ,ललिता , सूरतिया ,भाग बाईं,राधिका , सालू मानिकपुरी ,बिरम बाईं, खोलबहरीन,चारो बाई,श्याम बाई,गंगा बाई ये सभी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।