बलौदा बाजार

सीसी रोड का अध्यक्ष-उपाध्यक्ष ने किया भूमिपूजन
11-Dec-2021 6:12 PM
सीसी रोड का अध्यक्ष-उपाध्यक्ष ने किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 11 दिसंबर।
नगरपंचायत लवन  की अध्यक्ष मीना बार्वे व उपाध्यक्ष रामकुमार साहू ने वार्ड 4 के लिए सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन किया।
उक्त मार्ग का सीसी रोड नहीं होने से बरसात के दिनों में लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अब सीसी रोड बन जाने से लोगों आने-जाने में परेशानी नहीं होगी। गुरूवार को नगर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने सीसी रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन किया।

इस मौके पर नगर अध्यक्ष मीना बार्वे ने कहा कि नगर मे लोगों के लिए मुलभूत सुविधा उपलब्ध कराने हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। प्राय: नगर पंचायत लवन में सभी वार्डो को पानी की सुविधा मिल रही है, कुछ वार्डो में सीसी रोड नहीं बन पाया है, जिसके लिए प्रयास किया जा रहा है।

वही, लोगों का कहना है कि जिस मार्ग पर सीसी रोड बनाया जा रहा है, इस मार्ग के लिए लोग लम्बे समय से प्रतीक्षारत थे। उक्त रास्ता से होकर लवन के विभिन्न वार्डो में आना-जाना होता है साथ ही यह वार्ड मेन रोड के लिए भी जाता है, इसलिए यह उक्त मार्ग काफी उपयोगी है, जिसमें नगर के विभिन्न लोगों का आना-जाना लगा हुआ रहता है।

इस दौरान नगर पंचायत के सीएमओ खीरसागर नायक, उप अभियंता शिव कुमार गर्ग, अध्यक्ष प्रतिनिधि बिहारी बार्वे, ठेकेदार विजय रात्रे, वीरू लोधी, राजेश कुर्रे एवं नगरवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट