बलौदा बाजार
पीडि़त परिवार के लिए 4 लाख की सहायता
10-Dec-2021 5:54 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बलौदाबाजार, 10 दिसंबर। प्राकृतिक आपदा से पीडि़त एक परिवार के लिए 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने राजस्व पुस्तक परिपत्र की धारा 6-4 के अंतर्गत 8 दिसंबर को सहायता राशि मंजूर की है। गौरतलब है कि पानी मेें डूबने, आगजनी,सांप काटने जैसे प्राकृतिक आपदाओं में मृत्यु हो जाने पर उनके निकट परिजनों को 4 लाख रूपये की मदद सरकार द्वारा की जाती है। योजना के अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों में भूलीन बाई निषाद ग्राम तुलसी तहसील सिमगा शामिल हैं। कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदार को आरटीजीएस के जरिए हितग्राही के खाते में स्वीकृत राशि जमा कराने के निर्देश दिये हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे