बलौदा बाजार

स्कूली छात्रा से छेड़छाड़, आरोपी युवक गिरफ्तार
10-Dec-2021 5:27 PM
स्कूली छात्रा से छेड़छाड़, आरोपी युवक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 10 दिसंबर।
स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को कल पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा द्वारा जिले का कमान संभालते ही महिला संबंधी अपराधों पर नियंत्रण एवं रोकथाम करने के कड़े निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया गया है, जिसके परिपालन में थाना प्रभारी  विजय चौधरी के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार के धारा 354, 354घ 8, 12 पॉक्सो एक्ट के आरोपी को रिमाण्ड पेश कर जेल भेजा गया।

पीडि़ता ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि विश्वनाथ सांवरा पिछले एक माह से स्कूल जाते समय इसका पीछा करता था व पीडि़ता के हाथ बांह को पकड़ता था कहीं ले जाने की धमकी देता व पीडि़ता के घर के बाहर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दे रहा था। कि पीडि़ता के रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी विश्वनाथ सांवरा (21)पंचशील नगर बलौदाबाजार को 9 दिसंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
उपरोक्त कार्रवाई में मप्रआर गंगोत्री धु्रव, मोह.अरसद खान आरक्षक मुकेश तिवारी, हेमंत बंजारे, संतोष कोशेल, रमेश चंद्रा शामिल रहे।
 


अन्य पोस्ट