बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 9 दिसंबर। बलौदाबाजार कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने वेडिंग कारोबारियों को डरा दिया है। लोगों को आशंका है कि दूसरी लहर की तरह इस बार भी एक-दो से शुरू हुआ मरीज मिलने का आंकड़ा सैकड़ों में तब्दील हो सकता है और सरकार फिर से बंदिशें लगा सकती है। ऐसे में वेडिंग कारोबार लगातार तीसरे सीजन से वंचित रह सकता है। इस साल 13 दिसंबर तक लगातार मुहूर्त हैं, इसके बाद मलमास 14 जनवरी को खत्म हो जाएगा और अप्रैल तक लगातार मुहूर्त हैं। इस दौरान जिले में करीब डेढ़ से दो हजार शादियां हैं।
छत्तीसगढ़ टेंट हाउस एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सोनी ने बताया कि नई बुकिंग पर वर-वधु के परिजन असमंजस में आ गए हैं, कुछ बुकिंग टल भी गई हैं, तो कुछ शादियां होटलों में शिफ्ट हो गई हैं। जनवरी, फरवरी माह की बुकिंग भी कुछ लोगों ने दिसंबर माह में शिफ्ट करा ली है। टेंट हाउस के जिलाध्यक्ष धीरज बाजपेयी का कहना है कि बुकिंग कराने वाले एडवांस देने से पहले पूछ रहे हैं कि अगर लॉकडाउन लगा तो एडवांस वापस दोगे या नहीं। अगर ऐसा हुआ तो वेडिंग कारोबार को नुकसान होगा ऐसे में करीब 5 हजार लोगों का रोजगार प्रभावित होगा।
दहशत के बीच किसी ने लॉन की जगह होटल बुक कराई तो किसी ने शादी ही कैंसल करा दी।
ओमिक्रॉन को लेकर मीडिया में चल रही खबरों ने शादी वाले परिवारों की चिंता बढ़ा दी है। पिछले साल ऐसी ही स्थिति में लॉकडाउन हुआ था, जिसके चलते कई शादियां निरस्त हो गई थीं। शहर के ही संजय तिवारी बेटे की शादी नए साल में करना चाहते थे। मगर ओमिक्रॉन के चलते तिवारी परिवार ने 6 दिसंबर को विवाह के सभी कार्यक्रम संपन्न कर लिए।
पिछली बार हुआ था 5 करोड़ का नुकसान
उल्लेखनीय है कि जिले में 50 से अधिक छोटे-बड़े मैरिज गॉर्डन हैं। एक शादी में बैंडबाजे, डेकोरेशन, डीजे, साउंड, लाइट, फ्लावर, कैटरिंग आदि से जुड़े 5 हजार लोगों को किसी न किसी रूप में रोजगार मिलता है। शहर के प्रमुख टेंट हाउस संचालक संदीप साहू ने बताया कि पिछले कोरोना काल में जिले के वेडिंग इंडस्ट्री को करीब 5 करोड़ का नुकसान हुआ था।
शादी वाले घरों ने मेहमानों की संख्या भी घटा दी
चांपा के नरेन्द्र वर्मा ने बताया कि 22 जनवरी को बेटी की शादी के लिए बड़ा लॉन बुक कराया था मगर अब उसे होटल में शिफ्ट कर दिया है, मेहमानों की संख्या भी घटा दी है। ग्राम खोरसी के जयंत वर्मा ने भी बेटे कुलदीप की जनवरी में होने वाली शादी टाल दी है, पिछले साल परिवार में शादी के सभी कार्यक्रम तय होने के बाद अप्रैल में लॉकडाउन लग गया था, जिससे उन्हें सारे कार्यक्रम कैंसल करने पड़े।
पॉजिटिव आने पर मरीज की जिनोम टेस्टिंग की जाएगी
कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने निर्देश दिए हैं कि आरटीपीसीआर टेस्ट नेगेटिव होने तक 7 दिन होम क्वॉरेंटाइन किया जाए। 8वें दिन आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाए, रिपोर्ट नेगेटिव आए तो 7 दिनों तक सेल्फ हेल्थ मॉनिटरिंग की जाए, आरटीपीसीआर टेस्ट पॉजिटिव आने पर सैंपल की जिनोम टेस्टिंग कराई जाए।