बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 9 दिसंबर। भगवती मानव कल्याण सङ्गठन एवम पंच ज्योति तीर्थ सिद्धाश्रम ट्रस्ट मऊ (ब्यौहारी)जिला शहडोल मध्यप्रदेश द्वारा पूरे प्रदेश एवं देश भर में उनके अनुनायियों द्वारा श्री दुर्गा चालीसा पाठ एवं नशामुक्ति रैली का भव्य आयोजन किया गया है। उक्त संस्था के धर्म सम्राट युग चेतना पुरुष सद्गुगुरू परमहंस, शक्तिपुत्र महाराज के जन्म दिन 9 दिसंबर के अवसर पर नगर कसडोल के हृदय स्थल बजरंग चौक धार्मिक सांस्कृतिक भवन में किया गया, जिसमें संस्था से जुड़े हजारों लोग शामिल हुए।
तहसील संगठन के पदाधिकारियों से मिली अधिकृत जानकारी के अनुसार 9 दिसंबर को सुबह 10 बजे से 4 बजे शाम तक अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ में संस्था से जुड़े कसडोल तहसील क्षेत्र के हजारों महिला पुरुष कार्यकर्ता बजरंग चौक पहुंचने लगे। घोषित कार्यक्रम के तहत ठीक 10 बजे से अखंड श्री दुर्गा चालीसा का शुभारंभ हुआ जो 4 बजे शाम तक जारी रहा।
इसी कार्यक्रम के तहत चालीसा पाठ जारी था कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आयोजन स्थल बजरंग चौक से ठीक 12 बजे नशामुक्ति अभियान की जनजागरण रैली निकली। जो चंडी मंदिर दुर्गा चौक स्व.कन्हैयालाल चौक, बाजार चौक पुराना थाना हमाल चौक गायत्री चौक जनपद सहित तहसील कार्यालय पहुंची। संबंध में संस्था के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों द्वारा व्यापक स्तर पर गांव-गांव तथा नगर में ध्वनि विस्तार यंत्र से सूचना तथा गणमान्य नागरीकों को आमंत्रण पत्र वितरण किया गया था। यही वजह थी कि तहसील क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों सहित नगर के करीब 3 हजार से अधिक की भीड़ रैली में देखी गई है।