बलौदा बाजार

टीकाकरण महा अभियान: बिलाईगढ़ ब्लॉक में 18 हजार से अधिक ने कोरोना टीका लगवाए
09-Dec-2021 5:28 PM
टीकाकरण महा अभियान:  बिलाईगढ़ ब्लॉक में 18 हजार से अधिक ने कोरोना टीका लगवाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसींवा, 9 दिसंबर।
टीकाकरण महा अभियान में कल बिलाईगढ़ ब्लॉक में 18 हजार से अधिक लोगों ने कोरोना टीका लगवाए।
जिला प्रशासन के निर्देशानुसर 8 दिसंबर को कोविड टीकाकरण महा अभियान जिले सहित पूरे बिलाईगढ़ ब्लॉक में चलाया गया। इस महा अभियान के तहत पूरे ब्लॉक के स्कूली छात्र छात्राओं ने  स्कूल से  कोविड वैक्सिनेशन के प्रति रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया तो वहीं ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव एव मितानीनों द्वारा लोगों के घर-घर जाकर लोगों को कोविड वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया। वहीं उप स्वास्थ्य केंद्र सरसींवा सहित आसपास के स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड वैक्सिनेशन के लिए लोगों का सुबह से ही आना-जाना लगा रहा। लोगों ने लाइन में लगकर बारी-बारी से कोरोना का टीका लगवाया, साथ ही स्वास्थ्य अमले द्वारा लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के सभी को टीका लगवाने का आग्रह किया ।

मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने बताया कि बलौदाबाजार जिले में एक लाख का लक्ष्य है शाम तक उम्मीद है कि लक्ष्य पूरा हो जायेगा। सभी बूथों मे टीकाकरण हो रहा है अभी तक टीकाकरण से लोगों को किसी प्रकार का कोई परेशानी नहीं हुई है। शाम को समाचार लिखे जाने तक वर्तमान में बिलाईगढ़ ब्लॉक में लगभग 18 हजार से अधिक लोगों ने कोविड-19 का टीका लगवाए हंै।


अन्य पोस्ट