बलौदा बाजार

सायकल को ठोकर मारते कार गड्ढे में जा गिरी, अधेड़ घायल
09-Dec-2021 4:45 PM
सायकल को ठोकर मारते कार गड्ढे में जा गिरी, अधेड़ घायल

सरसींवा, 9 दिसंबर। कल कार पीपरदुला के पास सायकल को ठोकर मारते हुए सडक़ के किनारे गड्ढे में जा गिरी, जिससे सायकल सवार अधेड़ घायल हो गया।
बुधवार शाम को बिलासपुर से सरसींवा तरफ एक सफेद रंग की कार तेज रफ्तार से आ रही थी, तभी पीपरदुला के पास सायकल सवार झुमका निवासी उदयलाल पिता मेहतर लाल साहू (55) को कार चालक ने ठोकर मारते हुए कार सडक़ के किनारे गड्ढे में जा गिरी। इस घटना से साइकिल चालक उदयलाल को घुटने पर चोट आई है, वहीं कार चालक व सवार दोनों सुरक्षित हैं।

सायकल चालक उदयलाल ने बताया कि मेरी 3 वर्ष की लडक़ी की आज जन्मदिन था, जिसके लिए खाने-पीने का सामान लेकर वापस अपने ग्राम झुमका जा रहे थे, तभी कार चालक ने मुझे ठोकर मार दी, जिससे मेरे बाएं पैर के घुटने में चोट आई है। पुलिस को उक्त हादसे की जानकारी मिली, वैसे ही सरसींवा पुलिस ने घायल उदयलाल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।


अन्य पोस्ट