बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 9 दिसंबर। पुलिस ने अवैध शराब का परिवहन करते दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायिक रिमाण्ड पर दोनों को जेल भेजा गया।
पुलिस के अनुसार 7 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि बाबा खान नाम का व्यक्ति अपने साथी के साथ एक सफेद रंग की स्कूटी में बड़ी मात्रा में अवैध शराब बिक्री करने बलौदाबाजार से करहीबाजार की ओर ले जा रहा है। उक्त सूचना पर ग्राम लटुवा स्वागत द्वार के पास मेन रोड पर नाकाबंदी कर बलौदाबाजार की ओर से आ रहे एक सफेद रंग की स्कूटी जिस पर दो लोग सवार थे, संदिग्ध लगने पर रोककर पूछताछ की गई।
स्कूटी चालक जो अपने सामने स्कूटी पर एक जूट का बोरा रखा हुआ था, ने अपना नाम सईफ खान उर्फ बाबा खान (34)नयापारा दुर्गा चौक बलौदाबाजार का रहने वाला बताया तथा स्कूटी में पीछे बैठा व्यक्ति जिसने एक सफेद रंग की 20 लीटर वाली जरिकेन पकड़ा था ने अपना नाम मो.शकील (40)नयापारा दुर्गा चौक बलौदाबाजार का रहने वाला बताया। उसके पास रखे बोरा को चेक करने पर उसके अंदर 150 पौवा देशी मसाला शराब तथा जरिकेन में कच्ची महुआ शराब रखा मिला।
आरोपियों द्वारा शराब परिवहन में स्तेमाल कर रहे एक सफेद रंग की स्कूटी क्र0 सीजी 22 टी5100 किमती लगभग 30000 रूपये को जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2), 36 आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया है। इस गिरफ्तारी टीम में कोतवाली के स्टटाफ मोह.अरसद खान आरक्षक मुकेश तिवारी, हेमंत बंजारे शामिल रहे।