बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 8 दिसंबर। मुण्डा गांव में सोमवार की रात्रि एक बैगा की पैरावट में जली हुई अवस्था में लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। लवन पुलिस का कहना है शार्ट पीएम और एफएस एल रिपोर्ट आने के बाद ही उक्त मामले का पर्दाफाश हो पाएगा। मृतक के भाई गेंदराम वर्मा पिता अवधराम वर्मा ने लवन चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराकर जांच की मांग की है।
जानकारी के अनुसार ग्राम मुण्डा का रहने वाला बाबूलाल वर्मा (66)गांव में बैगा का काम करता था। मृतक के दो नाती और एक भाई हैं जिनके साथ रहकर जीवनयापन करता था। मुण्डा में 6 दिसंबर की दरमियानी रात्रि को अमहा तालाब के पास रामविशाल पाण्डेय की खेत में रखे पैरावट में आग गई।
पैरावट में लगी आग को बुझाने गए ग्रामीण सकते में आ गए जब पैरावट में किसी व्यक्ति की लाश पूरी तरह जली हुई मिली। रात्रि तक लाश किसका है पता नहीं चल पाया।
सरपंच व ग्रामीणों के द्वारा जली हुई लाश मिलने की खबर चौकी प्रभारी को दी गई। चौकी प्रभारी भीम कुमार सोम तत्काल अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जली हुई लाश को अपने कब्जे में लेकर लवन अस्पताल के मरच्यूरी लाया। 7 दिसंबर की सुबह जली हुई लाश की पहचान मृतक के गले में पहने हुए सोने की लॉकेट को देखकर मुण्डा के बैगा बाबूलाल वर्मा के रूप में की गई।
इस मामले में विवेचना अधिकारी एएसआई संजीव सिंह राजपूत का कहना है कि मृतक बाबूलाल के शरीर में चोट के निशान नहीं है। शार्ट पीएम रिपोर्ट और एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल पायेगा।