बलौदा बाजार

शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
08-Dec-2021 5:02 PM
शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 8 दिसंबर। अवैध शराब के साथ एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

 थाना भाटापारा शहर पुलिस को 7 दिसंबर को एक व्यक्ति मोटर सायकल में अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब रखकर बेचने की सूचना मिली थी। आरोपी जितेन्द्र भारद्वाज उर्फ जितु (35)भाटापारा को एक बोरी के अंदर 100 पौवा देशी मसाला शराब को मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04 सीवाय 2813 में रखकर ले जाते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। शराब रखने और बिक्री करने के संबंध में जितेन्द्र भारद्वाज उर्फ जितु के कब्जा में किसी प्रकार का लायसेंस या दस्तावेज नहीं होना पाया।

आरोपी के कब्जा से 100 पौवा देशी मसाला शराब व मोटर सायकल कुल कीमती 20 हजार रूपये को जब्त किया गया है। जब्त शराब और मोटर सायकल को राजसात करने कलेक्टर को पत्राचार किया गया है। आरोपी को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया है।


अन्य पोस्ट