बलौदा बाजार
.jpeg)
सरपंच-ग्रामीणों के द्वारा मना करने पर बात नहीं सुनने लगाया आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा बाजार, 8 दिसंबर। अर्जुनी से मोपका मार्ग पर भारी वाहन चलने से सडक़ खराब हो रही है। साथ ही आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। सरपंच एवं ग्रामीणों के द्वारा मना करने पर बात नहीं सुनने का आरोप लगाया गया है। बड़ी गाडिय़ों पर शीघ्र अंकुश लगाने की मांग ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से की है, ताकि सडक़ की सुरक्षा हो सके।
प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना फेस 2 के तहत अर्जुनी से मोपका 20 किलोमीटर तक सडक़ का निर्माण सन 2019-20 में किया गया। इस मार्ग पर हाईवा गिट्टी रेत भरकर दिन-रात दौड़ते हैं, ट्रेलर व ट्रक सीमेंट संयंत्रों से सीमेंट भरकर इस मार्ग का उपयोग करते हैं। इसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। सडक़ पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं।
ग्राम टोनाटार के सरपंच सत्य बुद्धेश ध्रुव ने बताया कि इस सडक़ पर ट्रांसपोर्टरों का ट्रक व ट्रेलर दिन-रात दौड़ते हैं। मना करने पर हम लोगों की बात नहीं सुनते, इसकी शिकायत पूर्व में कलेक्टर से हो चुकी है। बड़ी गाडिय़ों हमेशा चलने से सडक़ के बीचोंबीच कई जगह डामर उखड़ गये हंै।
नवागांव के सरपंच होरीलाल वर्मा ने बताया कि इस सडक़ के निर्माण के बाद लोगों को आने-जाने में सुविधा तो हुई है लेकिन बड़ी गाडिय़ों के चलने के कारण दुर्घटनाएं भी बढ़ गई है। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना एवं मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ योजना पर भारी वाहन के चलने पर पूर्ण प्रतिबंध कलेक्टर द्वारा लगाया गया है, इसके लिए एक अलग समिति गठित की गई है, पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ट्रक ड्राइवर टोल प्लाजा टैक्स बचाने इस मार्ग का उपयोग करते आ रहे हैं। आज के समय में सडक़ पर 40 टन 30 टन मालवाहक ट्रेलर, ट्रक एवं हाईवा 24 घंटे चल रहे हैं।