बलौदा बाजार

चिटफंड मामलों की त्वरित जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश
07-Dec-2021 6:52 PM
चिटफंड मामलों की त्वरित जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश

पदभार ग्रहण करते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ली अपराध समीक्षा बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 7 दिसंबर।
कल दोपहर पुलिस कार्यालय सभाकक्ष में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा अपराध समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में विस्तार से अपराधों, कानून व्यवस्था एवं गुंडे बदमाशों की स्थिति की समीक्षा की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लंबित अपराध, लंबित चालान, लंबित शिकायत एवं एफएसएल संबंधी मामलों का तत्काल निकाल करने, महिला, नाबालिक बालक-बालिका संबंधी मामलों में अपराध दर्ज कर आरोपियों के विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु सख्त निर्देश दिया गया।

बैठक में मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप चिटफंड मामलों की जांच कार्रवाई में गतिशीलता लाकर, आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी एवं चिटफंड कंपनी द्वारा अर्जित संपत्तियों की कुर्की की कार्रवाई करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि थाना/चौकी में आने वाले फरियादियों/आवेदकों से संयमित व्यवहार कर उनकी शिकायतों पर तत्काल समुचित वैधानिक कार्रवाई कर आवेदकों को संतुष्ट करने का प्रयास किया जाना चाहिए। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट रूप से कहा कि थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैध कार्यों के संचालन एवं उस पर रोक नहीं लगाने वाले प्रभारियों पर कड़ी दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।
 


अन्य पोस्ट