बलौदा बाजार

जुआरियों पर पुलिस की दबिश 4 जुआ खेलते पकड़ाए
07-Dec-2021 6:17 PM
जुआरियों पर पुलिस की दबिश 4 जुआ खेलते पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 7 दिसंबर। पुलिस ने नर्सरी के पास जुआ खेल रहे चार आरोपियोंको रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

लवन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग  ग्राम पैसर के नर्सरी के पास जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने रविवार की शाम 4 बजे मौके पर पहुंचा। पुलिस को देखते ही जुआ खेल रहे जुआरी इधर-उधर भाग गए, कुछ जुआरी नदी से नीचे छलांग लगा दिए।

पुलिस टीम ने दौड़ाकर 4 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उनके पास से 6200 रूपये नगदी और 52 पत्ती ताश जब्त की गई। पकड़े गए जुआरियों में देवानंद लसेर (43)बलौदाबाजार, कौशल प्रसाद (42)कमरीद थाना पामगढ़, अशोक कुमार केंवट (42)चंगोरी, धर्मेन्द्र केंवट (38)चंगोरी चौकी लवन वाले है। सभी के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

उक्त कार्रवाई चौकी प्रभारी बी.के सोम के निर्देश पर एएसआई संजीव सिंह राजपुत के नेतृत्व में आर. अनुराग कोसरिया, गुमान जायसवाल, शैलेन्द्र बंजारे, रवि धु्रव, कमलेश बर्मन अन्य आरक्षकों के द्वारा की गई


अन्य पोस्ट