बलौदा बाजार

हम सब है तैयार के संकल्प के साथ जनप्रतिनिधियों ने ली गांवों की जिम्मेदारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 2 दिसंबर। एक दिवसीय जिला स्तरीय कोविड टीकाकरण महाअभियान की तैयारियां तेज हो गयी है। इस सिलसिले में कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने पलारी एवं बलौदाबाजार विकासखण्ड मुख्यालय पहुंचकर जनप्रतिनिधियों, गांव के सरपंच-सचिव, स्वयं सेवी संस्था, चेम्बर्स ऑफ कार्मस के प्रतिनिधियों विभिन्न विभागों के विकासखंड स्तर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से रूबरू होकर महाअभियान को सफल बनाने के लिए अपील किया।
इस मौके पर सभी जनप्रतिनिधियों सहित अन्य सभी लोगों ने एक स्वर में हम सब तैयार है। उदघोष के साथ 8 दिसंबर को आयोजित होने वाली कोविड टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने के संकल्प लिया। इस दौरान कलेक्टर श्री जैन के आव्हान पर जिले के जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न गावों एवं नगरों के टीकाकरण केंद्रों की जिम्मेदारी लेते हुए शत प्रतिशत टीकाकरण का आश्वासन दिया।
इस मौके पर संसदीय सचिव एवं कसडोल विधायक शकुंतला साहू, छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, पूर्व विधायक जनक राम वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष चितावर जायसवाल, जिलाध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश यदु, जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु, भुनेश्वरी वर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष पलारी खिलेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष मनोज आडिल, बलौदाबाजार सुमन वर्मा उपाध्यक्ष ईशान वैष्णव समेत, जनपद पंचायत सदस्य भारती वर्मा, रूपेश ठाकुर समेत विभिन्न गावों के सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कलेक्टर श्री जैन ने पूरे कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी एवं इसकी आवश्यकता को बताया।
कहा कि तीसरी लहर की आशंका एवं जिलें में कम टीकाकरण बेहद चिंता का विषय है। इसको देखते हुए जिले में हर हाल में शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि हम सब को 8 दिसंबर को सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक 1 लाख टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह तभी सफल होगा जब आप सब का सहयोग मिलेगा।
उन्होंने आगे बताया कि टीकाकरण महाअभियान चुनाव की तर्ज पर होगा। इसके लिए अभी तक जिले के 145 गावों में 472 सेशन पॉइंट बनाए गए है। विकासखंड बालौदाबाजार में 80, भाटापारा 70, बिलाईगढ़ 80, कसडोल 80, पलारी 92 एवं सिमगा में 70 टीम तैयार कर लिए गए है।
चुनाव के तर्ज में दूरस्थ स्थलों में टीकाकरण टीम रात को ही पहुंच जाएगी। वैक्सीन पहुंचाने की जिम्मेदारी अलग से दी गयी है। इसके लिए जिला से लेकर विकासखंड अधिकारियों की ड्यूटी लगायी जा रही है। इसके साथ ही जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ.खेमराज सोनवानी द्वारा टीकाकरण को लेकर अफवाहों एवं आशंकाओ को दूर किया गया।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ डॉ.फरिहा आलम सिद्की समेत समस्त विभागों के विकासखंड अधिकारी, एसडीएम शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, पंचायत, राजस्व,कृषि समेत अन्य संबंधित विभागों के मैदानी अमला उपस्थित थे।