बलौदा बाजार

नहीं बनी नाली, गलियों में बह रहा घरों का गंदा पानी
01-Dec-2021 6:25 PM
नहीं बनी नाली, गलियों में बह रहा घरों का गंदा पानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 1 दिसंबर।
जिला मुख्यालय से 14 किलोमीटर दूर ग्राम नया भरसेला के आश्रित ग्राम घुलघुल में विगत छ: वर्षों से नाली नहीं बनने के चलते मुख्य गली में घरों से निकला गंदा पानी बह रहा है। इस कारण मुहल्ले में निवास करने वाले लोग काफी परेशान है।

वार्डवासियों ने बताया कि इस समस्या के बारे में पंच सरपंच को जानकारी है पर उनको हमारी समस्या दूर करने में कोई रूचि नहीं है। वहीं मामले में जब वार्ड क्रमांक 10 के पंच पुरन बंजारे से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि इस समस्या के बारे में कई बार सरपंच व पंचायत की बैठक में बोल चुका हूं। सरपंच द्वारा पंचायत फंड में पैसे की कमी बताकर काम को टाल दिया जाता है। अभी तक निर्माण कराने का अश्वासन ही देते आये हैं।

वहीं मामले में जब ग्राम के सरपंच पुरन साहू से पूछा गया तो सरपंच ने आने वाले दिनों में समस्या को दूर करने की बात कही।
ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र के जनपद सदस्य आर्यन शुक्ला व जिला पं. सभापति डॉ. कुशलराम वर्मा है। दोनों चर्चित जन प्रतिनिधियों का चुनाव परिणाम के बाद से आना-जाना बहुत कम हो गया है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर पंचायत के पास फंड का आभाव है, तो क्षेत्र के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों को ग्रामीणों की समस्या को समझना चाहिए। केवल वोट के समय यादकर लोक लुभावने वादे करते हैं। वह पद मिलने के बाद जनप्रतिनिधि समस्या को दूर करने में मुंह फेर लेते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जनप्रतिनिधि चुनाव जीतने के लिए ग्रामीणों से वादा करते हैं लेकिन चुनाव के बाद समस्याओं की ओर जरा भी ध्यान नहीं देते।
 


अन्य पोस्ट