बलौदा बाजार

सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, रायपुर से गिरफ्तार
30-Nov-2021 7:12 PM
सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, रायपुर से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 30 नवंबर। सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले दूसरे आरोपी को पुुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है।  एक आरोपी को पुलिस ने 3 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया था।

पुलिस के अनुसार 14 जुलाई को प्रार्थी राजकुमार चावले पिता यादराम चावले (38) बरभांठा थाना भटगांव द्वारा लिखित आवेदन प्रस्तुत कर थाना भटगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना 20 जनवरी को आरोपीरामेश्वर प्रसाद चौहान एवं सुकदेव कैवत्र्य के द्वारा प्रार्थी को महिला बाल विकास विभाग में परियोजना अधिकारी के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 3 लाख रूपये को लेकर धोखाधडी किये हैं। आज दिनांक तक प्रार्थी का नौकरी नहीं लगवाये है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपीयों के विरूद्ध धारा 420, 34 अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में आरोपी सुकदेव कैवर्त को 3 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया गया था, किंतु प्रकरण का दूसरा आरोपी रामेश्वर चौहान फरार था।  प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भटगांव निरीक्षक दीनबंधु उइके के नेतृत्व में सायबर सेल की मदद से फरार आरोपी रामेश्वर चौहान (40)सोनियाडीह थाना भटगांव को प्रोफेसर कालोनी रायपुर से गिरफ्तार कर थाना भटगांव लाया गया। आरोपी से पूछताछ पर उसके द्वारा कसडोल क्षेत्र में फर्जी मार्कशीट बनाने का अपराध घटित करना भी स्वीकार किया है।


अन्य पोस्ट