बलौदा बाजार

चरौदा-गितकेरा हाईस्कूल मार्ग पर बनेगा पक्का सडक़
27-Nov-2021 5:44 PM
चरौदा-गितकेरा हाईस्कूल मार्ग पर बनेगा पक्का सडक़

विधायक ने किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 27 नवंबर।
विधायक शकुन्तला साहू ने कसडोल विधानसभा के पलारी विकासखंड में ग्राम चरौदा हाई स्कूल पहुंच मार्ग एवं गितकेरा में हाईस्कूल पहुंचमार्ग की भूमिपूजन संपन्न हुई।

इस अवसर पर शकुन्तला साहू कहा कि प्रदेश के सभी शासकीय भवन और सार्वजनिक स्थलों तक पहुंच को आसान बनाने के लिए मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना बनाई गई है। योजना के जरिए अभी तक मुख्य मार्गों से पक्की सडक़ से नहीं जुड़े सभी शासकीय शालाएं, चिकित्सालय, कॉलेज, आंगनबाड़ी भवन, उचित मूल्य की दुकानों और अन्य शैक्षणिक संस्थाएं पक्के बारहमासी मार्ग से जुड़ेंगे।

शकुन्तला ने कहा कि इस योजना के तहत सार्वजनिक स्थल जैसे हाट बाजार, मेला स्थल, धान संग्रहण केंद्र, श्मशान घाट जैसे अनेक महत्वपूर्ण सार्वजनिक उपयोग के केंद्र जो बारहमासी सडक़ों से नहीं जुड़े हैं, वहां आने-जाने में जनसामान्य को असुविधा होती है। ऐसे सभी सार्वजनिक स्थल तथा भवन को प्राथमिकता के आधार पर लोक निर्माण विभाग द्वारा बारहमासी पहुंच मार्ग का निर्माण कर जोड़ा जाएगा। इससे शासकीय भवनों और सार्वजनिक स्थलों तक पहुंचने में लोगों को काफी सहुलियत मिलेगी। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने अपनी मांग रखी जिस पर शकुन्तला साहू ने पूर्ण करने के लिए आश्वस्त किए।

कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष खिलेंद्र वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सुनील कुर्रे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुकालूराम यदु, वरिष्ठ नेता बाबू खान, मिथलेश जायसवाल, थानुराम साहू, चरण घृतलहरे, महेश बारले, लहाराम वर्मा, कमलेश साहू, भेदन वर्मा, पप्पू चंद्राकर, ओमकुमारी वर्मा, ओमप्रकाश बंजारे एवं भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट