बलौदा बाजार

बाईक चोरी, फरार आरोपी रायगढ़ से गिरफ्तार
20-Nov-2021 5:54 PM
बाईक चोरी, फरार आरोपी रायगढ़ से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसींवा, 20 नवंबर।
बाईक चोरी के फरार आरोपी को सरसींवा पुलिस ने रायगढ़ से गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार थाना सरसीवा में प्रार्थी रामजी पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि  11 नवंबर को मोटर सायकल बजाज लाल रंग का पल्सर क्रमांक सीजी-11-एडी-8328 किमती लगभग 45000 रूपया को अपने किराये के मकान बाजार चौक तालाब पार सरसीवां के आंगन में ताला लगाकर खड़ा कर बालोद ड्युटी पर चला गया था। जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।

विवेचना दौरान थाना सारंगढ़ के धारा 399,402, 25 आम्र्स एक्ट के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी सागर भारती उर्फ टिंगालू (21), प्रदीप उर्फ खाण्डु (32) दहिदा तथा अन्य 3 आरोपियों को गिरफ्तार किये थे। पूछताछ के दौरान सरसीवां से मोटर सायकल बजाज लाल रंग का पल्सर को चोरी कर नरेन्द्र खुटे ग्राम बनसियां थाना जुटमिल रायगढ़ के पास बेचना बताने की सूचना पर तत्काल सारंगढ़ एवं रायगढ़ टीम रवाना कर मोटर सायकल की पहचान कर आरोपी नरेन्द्र खुटे से पूछताछ की गई।

आरोपी नरेन्द्र खुटे के कथन के अनुसार प्रकरण में चोरी गये पल्सर क्रमांक सीजी-11-डी-8328 किमती लगभग 45000 रूपये को जब्त कर 6 आरोपियों को जेल भेजा गया था।
प्रकरण के अन्य फरार आरोपी रामेश्वर साहू उम्र 30 साल दहिदा थाना कोसीर 18 नवंबर को थाना लाकर पूछताछ करने पर सागर भारती, प्रदीप भारद्वाज नरेन्द्र खुटे  अन्य दोस्तों के साथ मिलकर पल्सर क्रमांक सीजी-11-डी-8328 किमती लगभग 45000 रूपये को चोरी करना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी रामेश्वर भारती को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमाण्ड पर उप जेल बलौदाबाजार  भेजा गया है।
 


अन्य पोस्ट