बलौदा बाजार

वैट नहीं घटाने के विरोध में भाजपा का चक्काजाम 20 को
19-Nov-2021 8:40 PM
वैट नहीं घटाने के विरोध में भाजपा का चक्काजाम 20 को

बलौदाबाजार, 19 नवंबर। राज्य शासन के द्वारा वैट नहीं घटाने के विरोध में बलौदाबाजार अंबेडकर चौक में भारती जनता पार्टी शिवरतन शर्मा विधायक भाटापारा प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा, डॉ.सनम जांगड़े पूर्व विधायक ब.बा.भा. जिला अध्यक्ष भाजपा के नेतीत्व में चक्का जाम किया जाना है। जाम 20 नवंबर को 11 बजे अंबेडकर चौक बलौदाबाजार में आयोजित है।  सभी मंडल के पदाधिकारीगण मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण व कार्यकर्ताओं व नेताओं की उपस्थिति की अपील की गई है।


अन्य पोस्ट