बलौदा बाजार

भाटापारा, 18 नवंबर। विधायक शिवरतन शर्मा की अनुशंसा से चार करोड़ चौरानवे लाख पच्चीस हजार रुपये की लागत से बनेंगी औरेठी से इड्स बैस्ट मेंगा फूड पार्क तक मार्ग क्षेत्रिय विधायक शिवरतन शर्मा की अनुशंसा से छत्तीसगढ़ शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा बेस्ट मेंगा फूड पार्क तक 2.5 किलोमीटर तक पुलिया सहित निर्माण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसकी लागत चार करोड़ चौरानवे लाख पच्चीस हजार (494.25 लाख) रुपए है।
औरेठी से इड्स बेस्ट मेंगा फूड तक मार्ग निर्माण हो जाने से वहाँ काम करने वाले श्रमिकों के साथ साथ अन्य सभी को इस मार्ग का लाभ होगा और यातायात सुविधा जनक होगी।
उक्त स्वीकृति के लिए केजू राम बघेल, आंनद यादव, चन्द्रमणि तिवारी, धीरज जैन, आशीष शर्मा, गोलू अवस्थी, सचिन जैन, नीरज शर्मा, छोटू यादव, कमलेश साहू, शिवधारी देवांगन, राहुल ठाकुर एवं प्रकाश यादव ने विधायक के प्रतिआभार व्यक्त किया है।