बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 18 नवंबर। राज्य शासन के आदेश एवं कलेक्टर सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले 14 से 20 नवंबर तक बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके अंर्तगत स्कूली छात्र- छात्राओं का नेत्र परीक्षण कर उन्हें आवश्यकता अनुसार दवाइयां एवं नि:शुल्क चश्में का वितरण किया जा रहा हैं।
इस संबंध में राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी एवं सिविल सर्जन डॉ.राजेश कुमार अवस्थी ने बताया कि बाल नेत्र सुरक्षा कार्यक्रम के तहत जिले के 136 स्कूलों में 6 से 15 वर्ष तक के बच्चों का नि:शुल्क नेत्र परीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने आगें बताया कि इस सप्ताह के अंतर्गत नेत्र सहायक अधिकारी एवं चिरायु दल द्वारा विद्यार्थियों का नेत्र परीक्षण किया जाएगा, जिसे हेतु चयनित स्कूलों में समय एवं तिथि निर्धारित कर कार्य विभाजन किया गया है। विद्यार्थियों में नेत्र सुरक्षा के प्रति जागरूकता हेतु नेत्र सुरक्षा तथा स्वास्थ्य शिक्षा पर परिचर्चा वाद विवाद प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है। इसमें जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी संस्थाओं को भी सम्मलित किया जा रहा है।
इस संबंध में बलौदाबाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम अर्जुनी के प्राथमिक शाला में नेत्र परीक्षण कार्यक्रम रखा गया, जिसमें सरपंच प्रमोद जैन नोडल अधिकारी डॉ.राजेश अवस्थी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनुपमा तिवारी एवं उपस्थित रहे। यहां बच्चों का नेत्र परीक्षण कर उन्हें नेत्र सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया। कार्यक्रम में नेत्र सहायक अधिकारी अभिषेक वर्मा, सुमन श्रीवास्तव एवं कार्यालय सहायक पीताम्बर साहू ने सहयोग किया।