बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 17 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी जिला बलौदाबाजार द्वारा प्रदेश सरकार से डीजल पेट्रोल की कीमतों में अपने हिस्से का वैट कम करने की मांग को लेकर मोटर सायकल को पैदल खींचकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस प्रदर्शन के तहत सैकड़ों युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाध्यक्ष सुनील यदु के नेतृत्व में स्थानीय अंबेडकर चौक से दशहरा मैदान तक सुखी टंकियों वाले बाईक को पैदल घसीटकर, छत्तीसगढ़ सरकार से अपने हिस्से का टैक्स कम कर राज्य की जनता को तत्काल राहत देने की मांग की गई।
कार्यक्रम पश्चात उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुनील यदु ने कहा कि दीपावली के अवसर पर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा डीजल में 10 रूपये तथा पेट्रोल में 5 रूपये की कमी कर देश की जनता को दीपावली का तोहफा देने का काम किया गया, किन्तु प्रदेश की भूपेश सरकार आम जनता को हो रही तकलीफ को लेकर जरा भी संवेदनशील नहीं दिख रही है। देश की कई अन्य राज्य सरकारों की तरह छत्तीसगढ़ सरकार भी करों में कमी कर प्रदेश की जनता को अविलंब राहत देने का काम करें, इसी तरह सीमेंट की कीमतो में हो रही बेतहाशा मूल्य वृद्धि भी प्रदेश की जनता के लिए सिरदर्द बनी हुई है।
पूर्व में हुए असम विधानसभा के चुनावों में फंडिंग करने तथा अपने आकाक्षों को खुश करने के लिए तथा अब उत्तर प्रदेश के चुनावों को संचालित करने प्रदेश की भोली भाली जनता के साथ खुलेआम लूट का खेल चल रहा है, जब तक यह लूट नहीं रूकती तब तक युवा मोर्चा के कार्यकर्ता विभिन्न माध्यमों से प्रदर्शन कर जनता को भूपेश सरकार की गलत नीतियों को लेकर जागरूक कर प्रदेश सरकार को बेनकाब करने का काम करते रहेंगे।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील यदु, नगर पालिका परिषद सभापति शहर मंडल अध्यक्ष संकेत शुक्ला, सांसद प्रतिनिधि मणिकांत मिश्रा, जिला महामंत्री द्वय प्रशांत यादव, अंजय श्रीवास, जिला उपाध्यक्ष प्रणम्य पाण्डेय, सतीश सोनी, जिला कोषाध्यक्ष अनुपम बाजपेयी, सत्या कोशले, पी.के.साय, अंजीव जायसवाल, माखन महिलांगे, सोशल मीडिया प्रभारी निपनिया रितेश श्रीवास्तव, ईश्वर पटेल, राहूल साहू, मंडल अध्यक्ष भटगांव पंकज सरजाल, नागेश्वर साहू कसडोल, भोला वर्मा पलारी, वासुदेव ठाकुर बलौदाबाजार शहर, अजय गर्ग बलौदाबाजार ग्रामीण, लूनकरण वर्मा सुहेला, टुकेश्वर देवांगन(गोलू) भाटापारा ग्रामीण, टिक्की वर्मा निपनिया, महामंत्री अविनाश शर्मा, गोपाल देवांगन, आशिष पुरोहित, देवेन्द्र साहू, योगेश अनंत, लोकेश यदु, दिपक साहू, अमन तिवारी, तरूण वर्मा, मोटू धु्रव, मनोज यादव(गज्जा), दिनेष चांवरे, जीवन वर्मा, अजीत निषाद, प्रमोद निषाद, गोपी धु्रव, विजय वर्मा, अमिताभ आगरे, ठाकुर राम साहू, पितु वर्मा, सुरज शर्मा, सुमित सागर, गायेश्वर साहू, सरवेन्द्र साहू, पदूम साहू, रोहित साहू, घुरऊ वर्मा, सुनील टोन्डरे, गौतम चौहान, सागर यादव, देवेन्द्र पटेल, तनुज वर्मा, तरूणा वर्मा, राजेश वर्मा, लीलाधर फेकर, दुर्गेश यादव, पिन्टु बंजारे, बाल गोविन्द, पुस्कर देवांगन, अजय यादव, राकेश ध्रुव सहित भाजयुमो के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।