बलौदा बाजार

शनि मंदिर के बाद अब कॉलोनी में हुई चोरी
16-Nov-2021 7:49 PM
  शनि मंदिर के बाद अब कॉलोनी में हुई चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 16 नवंबर। जिला मुख्यालय में लगातार हो रही चोरियों से नगर में दहशत का माहौल 2 दिन पूर्व ही शनि मंदिर में हुई चौथी चोरी से लोग उबर नहीं पाये थे कि रिसदा रोड स्थित समृद्धि कॉलोनी निवासी नरेन्द्र बोरसे पटवारी के मकान में अज्ञात चोरों ने रात्रि में मेन दरवाजे के कुंदे को काटकर चोरी की।

कालोनी वासियों द्वारा बताया जा रहा कि बोरसे का परिवार कही बाहर गया हुआ था। मेन दरवाजे व गेट में बाहर से ताला लगा हुआ था, जिसे काट कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। चोरों ने बोरसे के घर से लगभग 60-70 हजार के जेवरात व नगदी पार कर रफूचक्कर हो गए।

नगर में लगातार हो रही चोरी की घटना से नगरवासी सकते मे है और पुलिस चोर के तलाश में लगी हुई है अभी हाल मे शनि मंदिर दशहरा मैदान में चोरी की चौथी वारदात हुई है।

नगर के प्रबुध्दजनों का कहना है कि चोर व असमाजिक तत्वों के हौसले बुलंद होते जा रहे है, नशे का व्यापार थम नहीं रहा आज भी नगर में खुलेआम अवैध नशे का कारोबार जैसे गांजा, नशीली गोलियां, शराब आदि का व्यापार बेधडक़ चालू है, जो आसानी से उपलब्ध हो रहे, जिसके कारण युवा व नाबालिक वर्ग नशे के गिरफ्त में आकर अपराध कर रहे। समृद्धि कॉलोनी वासियों सहित आसपास के नगर वासियों द्वारा लगातार रिसदा रोड स्थित शराब दुकान हटाने की मांग शासन-प्रशासन से कर रहे। जिस पर भी आज पर्यन्त तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।


अन्य पोस्ट