बलौदा बाजार

जिले में 5 दिनों में कोरोना के 8 मरीज मिले, बिना मास्क वालों पर फिर कार्रवाई शुरू
16-Nov-2021 7:44 PM
  जिले में 5 दिनों में कोरोना के 8 मरीज मिले, बिना मास्क वालों पर फिर कार्रवाई शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 16 नवंबर। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या शून्य होने के बाद अब फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। इसी खतरे के बीच सोमवार को देवउठनी एकादशी के अबूझ मुहूर्त पर जिले में 3000 शादियां होंगी।

शादी वाले घरों में शहनाइयां गंूजेंगी। विवाह स्थलों पर रौनक रहेगी, लेकिन ध्यान रखें कोरोना भी भडक़ने को आतुर दिख रहा है। त्योहारों में उमड़ी भीड़ के बाद हार चुके कोरोना ने एक बार फिर पलटवार किया है। 5 दिन पहले जिले में एक भी कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं थे मगर 5 दिनों में ही कोरोना के मरीजों की संख्या 8 हो गई है।

नियमों की अनदेखी से बढ़ रहे हैं कोरोना  मरीज

सीएमएचओ ने कहा वैक्सीनेशन तथा सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों की अनदेखी की वजह से कोरोना के मरीज फिर से बढ़ रहे हैं। कोरोना से बचने के लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। मास्क लगाकर ही बाहर निकलें एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें।

लापरवाही खुशियों पर फेर सकती है पानी- चैंबर

चैंबर ऑफ कॉमर्स ने कहा कि लोगों की लापरवाही खुशियों पर पानी फेर सकता है। दिवाली में लोगों ने मास्क-डिस्टेंस को दरकिनार किया है। शादी में शामिल हों लेकिन एहतियात के साथ मास्क और सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखें, ताकि खुशियां बरकरार रहें।


अन्य पोस्ट