बलौदा बाजार

रावन-भद्रापाली मार्ग पर गड्ढे ही गड्ढे
16-Nov-2021 7:43 PM
रावन-भद्रापाली मार्ग पर गड्ढे ही गड्ढे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 16 नवंबर। ग्राम भद्रपाली मुढ़ीपार से 2 किलोमीटर दूर ग्राम रावन से मुढ़ीपार मार्ग दो-तीन वर्ष से जर्जर होकर गड्ढे में तब्दील हो गए हैं। लोगों के लिए परेशानी बढ़ते जा रही है।

इस मार्ग में बिजली नहीं होने के कारण रात के अंधेरे में लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चे भी इसी मार्ग से होकर आते जाते हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर साथ 7 गिट्टी क्रेशर प्लांटओवर लोड बड़ा-बड़ा हाईवा मार्ग पर चलता है। इस मार्ग पर अंबुजा सीमेंट संयंत्र अधिकारी इस मार्ग पर मलदी माईस रावन आना-जाना लगा रहता है। अंबुजा सीमेंट संयंत्र द्वारा कोई तरह से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कभी भी कोई गंभीर दुर्घटना घटने की आशंका  बनी रहती है।


अन्य पोस्ट