बलौदा बाजार

हथबंद में सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन
15-Nov-2021 7:02 PM
हथबंद में सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 15 नवंबर। विकासखण्ड सिमगा अंतर्गत ग्राम पंचायत हथबंद के प्री मेट्रीक छात्रावास में छग शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना अंतर्गत 19.50 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा के मुख्य आतिथ्य मे विधिवत सम्पन्न हुआ।

विशिष्ट अतिथि केके वर्मा, ग्राम हथबंद के प्री मेट्रीक छात्रावास में सीसी रोड निर्माण कार्य की स्वीकृति प्राप्त होने पर छात्रावास के विद्यार्थियों एवं ग्राम वासियों ने मुख्यमंत्री व जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किये। साथ ही वर्मा द्वारा छग कांग्रेस सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से ग्रामीणों को अवगत कराये व उनके समस्याओं से अवगत हुवे।

कार्यक्रम के विद्या वर्मा सरपंच, अशोक दुबे उपसरपंच, छत्रपाल बघेल, संजय वर्मा, योगेश नेताम, लावर सरपंच, लखन वर्मा मोहभ_ा, भानु वर्मा, गोविन्द वर्मा, दावनबोड सरपंच,  सोनी  पत्रकार,  दुबे पत्रकार, दिलीप यादव पत्रकार, मुकेश साहू, सूर्या टण्डन, रामसुधार जांगड़े,  चंद्रशेखर साव एवं पंचगण, हॉस्टल अधिकक्षक  कर्रे एवं अन्य ग्रामीणजन के गरिमामय उपस्थिति मे भूमीपूजन का कार्यक्रम विधिवत सम्पन्न हुवा।


अन्य पोस्ट