बलौदा बाजार

दो सटोरिये पकड़ाए
15-Nov-2021 6:50 PM
दो सटोरिये पकड़ाए

भाटापारा, 15 नवंबर। पुलिस ने अलग-अलग जगहों से दो सटोरियों को पकड़ा। शहर पुलिस द्वारा जुआ सट्टा एवं अवैध कारोबार के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सदर बाजार वार्ड अंतर्गत पुराना मछली मार्केट के पास घूम-घूमकर वर्ली मटका का सट्टा लिखते हुए सटोरिया बदरूद्दीन खत्री को घेराबंदी कर पकड़ा उसके पास से सट्टा-पट्टी डाट पेन सहित नगद 675 रूपये बरामद किया गया। वहीं एक अन्य सटोरिया भी पुलिस गश्त के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उक्त सटोरिया अंडरब्रिज समीप आदित्य गोल्डन नामक होटल के समीप मजमा लगाकर सट्टा-पट्टी लिखने का कारोबार कर रहा था। उक्त सटोरिया पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसके पास से सट्टा-पट्टी डाट पेन व नगद 790 रूपये जब्त किया गया है।
पकड़े गये सटोरिया मुंशी इस्माईल वार्ड निवासी रवि यदू है। उक्त दोनों सटोरियों के विरूद्ध पुलिस ने 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
 


अन्य पोस्ट