बलौदा बाजार

संसदीय सचिव चन्द्रदेव ने स्कूलों का किया निरीक्षण
10-Nov-2021 5:24 PM
संसदीय सचिव चन्द्रदेव ने स्कूलों का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसींवा, 10 नवंबर।
कल संसदीय सचिव व छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सदस्य चन्द्रदेव राय ने पीपरडुला के मिडिल व प्राइमरी स्कूल पहुंच कर  औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान प्राथमिक शाला और मिडिल स्कूल दोनों में एक-एक शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उच्च कार्रवाई हेतु जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार को निर्देशित किया। इस दौरान गणित के शिक्षक अनुपस्थित होने पर बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान को देखते हुए श्री राय ने स्वयं बच्चों को गणित पढ़ाया, साथ ही शिक्षा का स्तर जाना।
 


अन्य पोस्ट