बलौदा बाजार

गौरा-गौरी उत्सव मनाया गया
09-Nov-2021 5:59 PM
गौरा-गौरी उत्सव मनाया गया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 9 नवंबर।
नयापारा वार्ड में गौरी गौरा उत्सव मनाया गया। प्रमुख रुप से स्वर्गीय चरण सिंह ध्रुव गौरी गौरा चौरा, स्वर्गीय धरमू सिह धु्रव चौरा तथा श्रीराम बैगा डबरा पारा में मूर्ति स्थापित किया गया जिसमें प्रमुख रूप से जनजाति आयोग के सदस्य गणेश सिंह धु्रव, सतरूपा ध्रुव व सावित्री पुनीत राम ध्रुव की सहभागिता रही।

बजरंग सेना द्वारा हैरत अंगेज प्रदर्शन गौरी गौरा मूर्ति विसर्जन गाजा बाजा व अखाड़े के साथ नगर के प्रमुख मार्ग होते अखाडे के साथ निकली जिसमें बजरंग सेना के द्वारा नगर के प्रमुख मार्ग पर अपना हैरत अंगेज प्रदर्शन कर सभी लोगों को एक स्थान पर रूकने हेतु विवश कर दिया अखाड़े का मार्ग दर्शन बजरंग सेना प्रमुख बजरंग धु्रव के द्वारा किया गया जिसमें 15 बाल कलाकारों का सहयोग रहा।
 


अन्य पोस्ट