बलौदा बाजार

शिक्षिका-कारोबारी के घर चोरी
09-Nov-2021 5:57 PM
शिक्षिका-कारोबारी के घर चोरी

भाटापारा, 9 नवंबर। शिक्षिका और कारोबारी के घर चोरों ने नगदी व जेवरों की चोरी कर फरार हो गए।माध्यमिक शाला गुर्रा मे पदस्थ एक शिक्षिका रंजना दिगस्कर के निवास लक्ष्मी अपार्टमेंट मे चोरी हो गई शिक्षिका 6 नवंबर को परिवारिक काम से रायपुर गई हुई थी और आठ नंवबर को जब घर वापस आई तो ताला टूटा हुआ था बेडरूम में अलमारी खुला हुआ था और अलमारी का समान जमीन में बिखरा हुआ था आलमारी मे रखे 35 हजार रूपये और एक सोने का मंगलसूत्र, एक सोने का कान का बाली कुल 50 हजार रूपये के सामान की अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई प्रार्थिया की रिपोर्ट पर ग्रामीण थाना मे रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं ग्राम लेवई मे भी अज्ञात चोरों द्वारा व्यवसायी लालचंद देवांगन के निवास पर ताला तोडकर घर मे रखे 50 हजार रूपये नगद तथा चांदी के पायल एवं सोने के गहने चुरा लिये अज्ञात चोर के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया है।
 


अन्य पोस्ट