बलौदा बाजार

सरपंच संघ का दीपावली मिलन समारोह
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसींवा, 9 नवंबर। बिलाईगढ़ विकासखंड सरपंच संघ के तत्वावधान में ग्राम पंचायत जैतपुर में महानदी तट के किनारे दीपावली मिलन समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव व बिलाईगढ़ विधायक चंद्र देव राय शामिल हुए।
इससे पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राय का पंचायत जनप्रतिनिधि व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल माला से आत्मीय स्वागत किया। दीपावली मिलन समारोह के दौरान सरपंचों ने संसदीय सचिव चंद्र देव राय को पंचायतों में हो रही अनेक समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर विधायक श्री राय ने सरपंचों से वन टू वन पंचायत के सरपंचों से जानकारी ली व पंचायतों की समस्याओं को क्रमबद्ध निराकरण करने का भरोसा दिलाया।
श्री राय ने मिलन समारोह में उपस्थित सरपंचों के समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार पिछले 2 वर्षों से कोरोना काल दौरान मानव जीवन की रक्षा व सुरक्षा पर फोकस कर रहा था, जिसके कारण वित्तीय संसाधनों में कुछ कमी आई। अब पंचायतों के विकास व निर्माण कार्य में कोई कमी नहीं होगी।
उन्होंने शेष बचे पंचायतों में गौठान शौचालय मुक्तिधाम सीसी रोड सहित विभिन्न विकास निर्माण कार्यों की शीघ्र स्वीकृति कराने भरोसा दिलाया, वहीं पंचायतों में किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा राशि उगाही पर एफआईआर दर्ज कराए जाने की बात कही।
आगे उन्होंने ग्राम पंचायत जैतपुर में सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए 5 लाख, ग्राम पंचायत रिकोटर में गौठान मुक्तिधाम सीसी रोड के लिए राशि देने की घोषणा की। अंत में सभी पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायत विकास कार्यों में रचनात्मक कार्य करते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन समय सीमा में पूर्ण करते हुए विकास निर्माण कार्य करने की अपील की।
इस दौरान प्रमुख रुप से नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारका देवांगन जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष ताराचंद देवांगन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज चंद्र प्रदेश कांग्रेश समन्वयक मुद्रिका राय जनपद उपाध्यक्ष राजा अग्रवाल सरपंच संघ अध्यक्ष मुकेश साहू जनपद सभापति सोहन जसवानी सरपंच संघ अध्यक्ष मुकेश्वर साहू ,हेमन्त दुबे, इस्माइल खान, गोपाल साहू ,सरसींवा सरपंच नीतीश कुमार बनजारे उपसरपंच किशन शर्मा, विनोद रात्रे संजय शर्मा ,डॉ दिलीप अनंत, दया राम साहू तोष राम साहू, मूंछ मालदा सरपंच देव दास बैरागी, नायब तहसीलदार रूपाली मेश्राम सहित कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि काफी संख्या में मौजूद रहे।