बलौदा बाजार

रंगोली उत्सव में समाज सेवी चिकित्सक की बनाई गई रंगोली
08-Nov-2021 6:22 PM
रंगोली उत्सव में समाज सेवी चिकित्सक की बनाई गई रंगोली

भाटापारा, 8 नवंबर। नगर में मूंदड़ा हाउस में 24 वर्षों से रंगोली उत्सव मनाया जा रहा है। पहली बार भाटापारा के समाज सेवी और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.किरण जीवन मल जिन्होंने नि:स्वार्थ भाव से बीते 50 वर्ष में लाखों लोगों की जान बचाई है उनके छवि को कलाकार द्वारा रंगोली के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है।

विदित हो कि जीवन मल के पूरा परिवार सेवा भाव में लगा हुआ है। रंगोली उत्सव अनावरण स्वयं डॉ.किरण जीवन मल द्वारा अपने पूरे परिवार के साथ उपस्थित होकर किया गया तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सतीश अग्रवाल द्वारा भी सपरिवार अनावरण अवसर पर दीप प्रज्वलित करके रंगोली को प्रारंभ किया गया। मूंधडा हाउस में रंगोली उत्सव 4 से 9 नवंबर तक प्रतिदिन दिन संध्या 7 बजे से आयोजित की गई है। मंडी रोड सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के सामने आयोजित उक्त प्रदर्शनी के लिये आयोजक श्याम रतन मुंदड़ा ने आम जनमानस एवं कला प्रेमियों से रंगोली उत्सव मे सम्मलित होने अपील की गई है।


अन्य पोस्ट