बलौदा बाजार

पवनी की पुष्पा का पीएससी में 85वां रैंक
06-Nov-2021 7:27 PM
पवनी की पुष्पा का पीएससी में 85वां रैंक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलाईगढ़,  6 नवंबर।
विकासखंड बिलाईगढ़ अंतर्गत पवनी निवासी किराना व्यवसायी अरुण साहू की बेटी पुष्पा साहू का चयन छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीडी पीएससी) द्वारा आयोजित परीक्षा में 85वां रैंक हासिल कर वाणिज्य कर निरीक्षक के पद पर हुआ।

विदित हो कि पुष्पा साहू की प्रारंभिक शिक्षा प्रथम से अष्टम तक सरस्वती शिशु मंदिर, नवमी से बारहवीं तक कन्या उच्चत्तर माध्यमिक शाला पवनी से प्राप्त कर उन्होंने बीई की पढ़ाई बीआईटी रायपुर से पूर्ण की। ततपश्चात उन्होंने अपना लक्ष्य छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी हेतु टुटेजा ट्यूटोरियल बिलासपुर से कोचिंग प्राप्त कर ये मुकाम हासिल किया।

पीएससी की परीक्षा में चयन होने पर उन्होंने अपने माता पिता , दादी , गुरुजन ,  कोचिंग सेंटर के शिक्षकगण का विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन रहा। पुष्पा साहू के वाणिज्य कर निरीक्षक के पद पर चयन होने पर संतोषी-अरुण साहू माता पिता, मंटोरी साहू दादी पूर्व सरपंच पवनी, मंजू, चैतन्य कुमार साहू, सुशीला, विद्याभूषण साहू, नीलिमा साहू, रामदुलार साहू , टीकम चंद साहू , दीपा साहू, लक्ष्मीकांत साहू ,प्रेक्षा, लक्ष्या, तारिणी साहू , प्रशांत साहू व आईआईसीटी एजुकेशन के संचालक इमरान खान, देव प्रसाद साहू, लोकनाथ साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भागवत साहू, पत्रकार रमेश साहू व स्नेह जनो और गांव वालों ने बधाई दी है।


अन्य पोस्ट