बलौदा बाजार

सट्टा-जुआ, अवैध शराब बिक्री बंद करवाने की मांग, सरपंच सहित ग्रामीणों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
26-Oct-2021 5:33 PM
सट्टा-जुआ, अवैध शराब बिक्री बंद करवाने की मांग, सरपंच सहित ग्रामीणों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 26 अक्टूबर।
बलौदाबाजार जिले के पलारी विकासखंड के ग्राम पंचायत क्षेरकापुर में सरपंच के साथ ग्रामीणों ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर एसपी को सट्टा और शराब बंद करवाने के लिए लिखित में ज्ञापन सौंपा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीतांबर पटेल ने शीघ्र कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है।

गांव से पहुंचे लगभग 50 लोगों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीतांबर पटेल से मिलकर उनको अपनी व्यथा बताई एवं दशहरा के दौरान बलवा जैसी घटना होने की भी जानकारी दी। गांव में बड़े पैमाने पर अवैध शराब बिक्री के कारण पूरे गांव का माहौल खराब हो रहा है। गांव में महिलाओं का आना-जाना मुश्किल हो गया है। अवैध शराब और शराबियों के कारण गांव में अशांति का माहौल बना रहता हैं। शाम होते ही शराबी लोग शराब पीकर हुड़दंग करते हैं। यहां अत्यधिक मात्रा में शराब बिक रही है।

अवैध शराब के कारोबार में गांव के तकरीबन 25 लोग लिप्त हैं, जो बेखौफ होकर धड़ल्ले से शराब बेच रहे हैं एवं ग्रामीणों की बात नहीं सुन रहे हैं।  जिसकी शिकायत पूर्व में थाना पलारी में की जा चुकी है। किंतु कार्रवाई न होने के कारण इनका हौसला बढ़ा हुआ है। जिस पर अंकुश लगाना अत्यंत जरूरी है। साथ ही गांव में सट्टा भी जोरों से चल रहा है। जिससे छोटे बड़े बच्चे सट्टे की लत में पडकर अपने घर परिवार को बर्बाद कर रहे हैं। एवं अशांति का माहौल बना हुआ है। इस संबंध में ग्राम पंचायत में बाकायदा ग्राम पंचायत में शराब बंद करने से संबंधित प्रस्ताव भी पारित किया है एवं गांव में मुनादी भी करवाई है। किंतु मुनादी करवाने के बाद भी शराब कोचिया शराब बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं।

एसपी को ज्ञापन देने सरपंच गणेश शंकर जयसवाल, उप सरपंच देवेंद्र साहू ,पंच छनक बघेल, रोहित मारकंडेय, पीतांबर साहू ,मीना बाई साहू, सतरूपा साहू, महेसिया बाई ध्रुव, प्रेम लाल वर्मा, पंचबती साहू, रुकमणी घृतलहरे, कश्यप मारकंडे, सुनीता खंडेलवाल, गायत्री सेन, पूर्ण शंकर सेन, शांति बाई यादव ,ताम्रध्वज साहू, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे।
 


अन्य पोस्ट