बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 26 अक्टूबर। नगर के कुछ सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस की चौकस व्यवस्था अथवा सुचारू पेट्रोलिंग न होने के चलते नशेेड़ीयोंं द्वारा जमकर उत्पात मचाया जा रहा है। जिसका खामियाजा आम जनों को भुगतना पड़ रहा है ।
नगर के वार्ड क्रमांक 6 नहर से लगे पिपराहा तालाब के किनारे हाई स्कूल शासकीय महाविद्यालय जिला स्टेडियम तथा नगरपालिका के सार्वजनिक उद्यानों में नशेडी बेखौफ रात्रि में मदिरा पान कर डिस्पोजल शराब की बोतलें आदि फेंक कर माहौल को दूषित कर रहे हैं, वहीं नगर पालिका के कुछ उद्यानों में रात्रि में चौकीदार की व्यवस्था न होने तथा पालिका द्वारा उद्यानों की देखरेख में कोताही बरतते जाने के चलते शराबी इन उद्यानों का दुरुपयोग कर रहे हैं। नगर वासियों ने असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने पुलिस से सतत पेट्रोलिंग तथा नगर पालिका प्रशासन से उद्यानों में चौकीदार की मांग की है
नगर वासियों द्वारा अर्से से सार्वजनिक स्थलों पर नशेडिय़ों द्वारा शराब की बोतलें व गंदगी फेंके जाने की शिकायत की जा रही है यही नहीं कई अवसरों पर सब असामाजिक तत्वों द्वारा सार्वजनिक स्थलों में लगे लाइट आदि के साथ तोडफ़ोड़ किया जाता है।
शराब की बोतलों को तोड़ कर फेंक देते हैं
लोगों का कहना हा कि नगर पालिका के सार्वजनिक उद्यानों व जिला स्टेडियम में जो रात्रि में अक्सर सुनसान रहता है एवं लोगों का आवागमन न के बराबर होता है इसका नशेडिय़ों द्वारा फायदा उठाकर समूह में मदिरापान किया जाता है। मदिरापान पश्चात डिस्पोजल नमकीन के पैकेट वहां फेंकने के अलावा शराब की बोतलों को भी तोड़ दिया जाता है यही नहीं कई बार उद्यानों की संपत्ति को भी क्षति पहुंचाई जाती है वही अल सुबह जब योगा अथवा अन्य व्यायाम करने लोग वहां पहुंचते हैं तो इन कारणों से उन्हें अत्यधिक सुविधाओं का सामना भी करना पड़ता है पालिका भी उद्यानों की देखरेख पर ध्यान देने में उदासीन हैं इसके चलते उद्यान असामाजिक तत्वों का ठिकाना बने रहते हैं।
आश्वासन के बाद भी पेट्रोलिंग व्यवस्था दुरुस्त नहीं
पखवाड़े भर पूर्व सिटी कोतवाली में एसडीएम व अनु विभागीय पुलिस अधिकारी की उपस्थिति में आयोजित बैठक के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष व मीडिया ने भी इस मामले को अधिकारियों के संज्ञान में लाया था। इसके बाद एसडीओपी ने पेट्रोलिंग व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन दिया था इसके बावजूद आज भी यथा स्थिति बनी हुई है। नगर वासियों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि में अभियान चलाकर ऐसे सामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही तथा नगर पालिका प्रशासन से उद्यानों के सुरक्षा व्यवस्था हेतु चौकीदार नियुक्त करने की मांग की है।