बलौदा बाजार

शिव सैनिकों का नगर भ्रमण
18-Oct-2021 6:33 PM
शिव सैनिकों का नगर भ्रमण

भाटापारा, 18  अक्टूबर।  स्थानीय शिव सेना के सैनिकों ने नगर भ्रमण करते हुये अनेक स्थानों पर स्थित त्रिशूल के समक्ष नारियल तोडकर पूजा अर्चना की व लोगों की सुख समृद्धि की कामना की उक्त अवसर पर भीखम यदु, ओमकार वर्मा, रामसिंह सोनवानी, नोहर पाल, संदीप मसीह, राजेंद्र वर्मा, सूरज करिया, अनिल मसीह, सागर मसीह, तेजराम साहू,  केशव साहू, नेतराम निषाद, ऋषिकेश साहू व भुवन निषाद आदि उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट