बलौदा बाजार

अलग-अलग फड़ से 12 जुआरी गिरफ्तार
16-Oct-2021 4:11 PM
अलग-अलग फड़ से 12 जुआरी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 16 अक्टूबर।
लवन पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से 12 आरोपियों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा है।
पुलिस ने जैसे ही जुआ फड़ पर छापा मारा जुआ खेल रहे जुआडियों में भगदड़ मच गई। जुआरी भागने लगे लेकिन पुलिस ने उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पकड़ लिया।

चौकी प्रभारी भीम कुमार सोम ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम भालूकोना में कुछ व्यक्तियों द्वारा दो अलग-अलग फड़ पर जुआ खेल रहे है। सूचना पर लवन पुलिस ने घेराबंदी कर पहले फड़ से तिहारू खुंटे (29)वार्ड 15 लवन, लक्ष्मण यादव (19)हरदी, सौखीलाल प्रजापति (20)भालूकोना, जितेन्द्र निषाद (18)हरदी, आनंद निषाद (26)दतान, उपेन्द्र पटेल (21)भालूकोना वही ग्राम भालूकोना में ही चल रहे दूसरे फड़ पर सुरेश पटेल (20)हरदी, सतीष पटेल (21)हरदी, गंगा प्रसाद (21)लवन, संजय कुमार (18)चितावर, रज्जूराम वर्मा (46)चितावर, सुशील पटेल   (27)हरदी इन सभी आरोपियों से कुल जब्ती रकम 6500 रूपये और 52 पत्ती ताश जब्त किया गया।

उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी भीम कुमार सोम, एएसआई करीम कुरैशी संजीव राजपुत कमल किशोर देवांगन प्रधान आरक्षक देवेन्द्र देवांगन, सुनील डहरिया, आरक्षक अनुराग कोसरिया, शैलेन्द्र बंजारे, अशोक साहू, विजय साहू, राकेश पाटले, गुमान जायसवाल, जितेन्द्र साहू का योगदान रहा।
 


अन्य पोस्ट