बलौदा बाजार

तुस्मा बांध निर्माण, मुख्यमंत्री आश्वासन से ग्रामीणों में हर्ष
12-Oct-2021 6:25 PM
तुस्मा बांध निर्माण, मुख्यमंत्री आश्वासन से ग्रामीणों में हर्ष

  बांध के बन जाने से 600 एकड़ की होगी सिंचाई  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 12 अक्टूबर।
शिवरीनारायण समीप ग्राम तुस्मा में सिचाई बांध बनने के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आश्वासन पर ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि सदियों का सपना पूरा होने का समय आ गया है। अब सूखे खेतों को सिंचाई पानी मिल सकेगी।

प्राप्त अधिकृत जानकारी के अनुसार हाल ही में चंदखुरी में माता कौशल्या मंदिर सौंदर्यीकरण विकास कार्यों का उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्य अतिथि की आसन्दी से किया है। जिसके दूसरे दिवस सांस्कृतिक कायर्क्रम में अन्य कई मंत्रियों की भी उपस्थिति थी, जिसमें गौसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री रामसुंदर दास भी उपस्थित थे।

उक्त अवसर पर श्री महंत के मीडिया प्रभारी निर्मल दास द्वारा सुरक्षा गार्ड के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक पत्र सौंपा। बताया गया कि तुस्मा कहां पर किस ब्लॉक में पड़ता है? जिस पर निर्मल दास ने बताया कि शिवरीनारायण से महज 3 किलोमीटर उत्तर दिशा में ग्राम तुस्मा स्थित है, जो नवागढ़ ब्लॉक में पड़ता है। मुख्यमंत्री ने पूछा कि कितने एकड़ की सिंचाई होगी? जिसके जवाब में बताया गया कि करीब 600 एकड़ की सिंचाई होगी, जिसमें तुस्मा के अलावा आसपास के अन्य ग्रामों की सिंचाई होगी। आगे निर्मलदास ने बताया कि प्रारूप अनुपूरक बजट में शामिल है, जिसमें आपके स्वीकृति की आवश्यकता है। जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नें सहमति व्यक्त कर स्वीकृति का आश्वासन दिया है।

बताया गया है कि यह खबर जानकर लाभान्वित ग्रामों के किसानों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है। इसी के साथ मीडिया प्रभारी निर्मलदास ने कार्य पूर्ण होने पर आपही के हाथों लोकार्पण हेतु तुस्मा पहुंचने का आग्रह करने पर सहमति प्रदान किया है।
 


अन्य पोस्ट