बलौदा बाजार

युवक ने की खुदकुशी
11-Oct-2021 6:11 PM
युवक ने की खुदकुशी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 11 अक्टूबर।
कसडोल पुलिस थाना चौकी लवन के ग्राम जामडीह में 40 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पता चला है कि मृतक कर्ज में डूबा हुआ था, जो कर्ज छूट नहीं पा रहा था। परिजनों ने इसकी सूचना लवन पुलिस को दी।  
लवन पुलिस चौकी से प्र.आर. देवेन्द्र देवांगन ने बताया कि ग्राम जामडीह का रहने वाला युवक भोजराम वर्मा (40)शराब पीने तथा जुआ-सट्टा खेलने का आदी था। गांव में विभिन्न लोगों से उधारी लिया हुआ था। उधारी की रकम न पटा पाने के चलते  युवक भोजराम वर्मा ने अपने घर के पंखा लगाने के हुक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। युवक की एक लडक़ी तथा दो लडक़े है।
 


अन्य पोस्ट