बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 7 अक्टूबर। बलौदाबाजार के गौरवप्राइड आहूत की गई। बैठक में सीसीटए के अध्यक्ष अंजय शुक्ल, चैयरमैन अचलजीत सिंह भाटिया, रायपुर बस्तर कोरापुट परिवहन संघ के अध्यक्ष सुखदेव सिंह सिद्धू, सी जी बल्कर संघ के अध्यक्ष गौरवप्रताप सिंह, बलौदाबाजार ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष रितेश ठाकुर, गणेश प्रसाद जायसवाल, अशोक जैन, सुधीर अग्रवाल, अमित सूरी, सीसीटीए के महासचिव संजूसिंह सहित सैकड़ों की संख्या में ट्रक मालिक मौजूद रहे।
सभी एक स्वर से आंदोलन को मांगे पूरी होने तक जारी रखे जाने की बात कही।ज्ञात हो कि सम्सत छत्तीसगढ़ ट्रक मालिको द्वारा विगत 3 सितंबर से श्री सीमेंट रायपुर खपराडीह,अम्बुजा सीमेंट रवान,नुवोको विस्टास लिमिटेड रिसदा,एवं नुवोकोविस्टास सोनाडीह, सीमेंट, अल्ट्राटेक रावण, हिरमी, सेंचुरी सीमेंट जे .के लक्ष्मी सीमेंट सयंत्रो के सामने परिवहन से संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर माँग पूर्ण होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। हालांकि 8 सितंबर को आंशिक समझौते के तहत कुछ दिनों तक हड़ताल समाप्ति की घोषणा की गई थीं समझौता के अनुसार मांगे नहीं माने जाने पर 14 सितंबर से फिर से अनिश्चित कालीन आंदोलन जारी करने की घोषणा की गई है।
ज्ञात हो कि माह फरवरी 2021 से आज तक परिवहनकर्ताओ द्वारा अनेकों बार अपनी समस्याओं से छत्तीसगढ़ में स्थापित विभिन्न संयंत्रों को अवगत कराने का प्रयास किया जा रहा है।
स्थानीय परिवहनकर्ताओं के अनुसार छत्तीसगढ़ के बाहर के परिवहनकर्ताओ को अधिक महत्त्व देकर हमेशा छत्तीसगढिय़ा परिवहकर्ताओं की अवहेलना की जा रही है।उन्हें काम बंद कर देने का भय दिखाकर अपनी शर्तों पर काम करने के लिये मजबूर किया जाता रहा है।
सय्यंत्र प्रबंधन की मनमानी एवं तानाशाही रवैया से तंग आकर ट्रांसपोर्टरों ने संगठित होने का निश्चय कर छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट एशोसिएशन की स्थापना के माध्यम से अपनी समस्याओ का समाधान का रास्ता निकाला गया।
छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट एशोसिएशन में बलौदाबाजार ट्रक मालिक संघ, रायपुर बस्तर कोरापुट परिवहन संघ, छत्तीसगढ़ बल्कर संघ सहित अनेक परिवहनकर्ता ट्रक मालिक शामिल हैं।
उपरोक्त यूनियन के माध्यम से छत्तीसगढ़ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा स्थानीय परिवहनकर्ताओं की विभिन्न मांगों को लेकर माननीय जिलाधीश बलोदाबाजार, जिला पुलिस प्रशासन, शासन सभी माध्यम से विभिन्न सीमेंट संयंत्रों को अपनी मांगो से अवगत कराया गया।
विगत 1 माह से छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन एवं संयुक्त परिवहन संघ के संयुक्त तत्वाधान में सभी सीमेंट संयंत्रों के सामने शांतिपूर्ण ढंग से अपना विरोध प्रदर्शन जारी कर सभी परिवहन कार्य बंद किया गया है।
इसकी शुरुआत श्री सीमेंट संयंत्र के मुख्य द्वार के समक्ष विरोध प्रदर्शन उसके उपरांत अंबुजा सीमेंट संयंत्र के सामने लगातार शांतिपूर्ण ढंग से प्रतीकात्मक रूप से प्रदर्शन किया जा रहा है।
इसके पश्चात अल्ट्राटेक रावण, अल्ट्राट्रैक हिरमी,न्यूको विस्टास इमामी रिसदा , न्यूको विस्टास सोनाडीह सहीत सभी सीमेंट संयंत्रों के सामने धरना प्रदर्शन दिया जावेगा।
हमारी प्रमुख मांगें इस प्रकार है
सीमेंट प्लांट से समस्त परिवहन पर 35 प्रतिशत से 60 प्रतिशत लिया जावे।
सी एंड एफ और डीलर लोगो की वाहन से सीमेंट परिवहन बन्द किया जाये।
कार्य से पृथक किये गए परिवहनकर्ताओं को तत्काल प्रभाव से परिवहन कार्य मे संलग्न करना। इसमें एक बात उल्लेखनीय है की आप लोगों के द्वारा किसी भी ट्रांसपोर्टर के खिलाफ कोई भी कार्यवाही बिना सीसीटी की जानकारी के नहीं की जायेगी।
सीमेंट परिवहन सुचारु और व्यवस्थित रूप से चले इसके लिये आपके और प्रतिनिधियो के बीच परस्पर संवाद होता रहे इसके लिये प्रति 3 माह मे एक बार बैठक हो,आपातकालीन स्थिति में बैठक तुरंत हो जिससे आये दिन आने वाली छोटी छोटी समस्यायों का निदान हो सके।
गाडिय़ंों के लोडिंग व अन्लोडींग मे 3 से 4 दिन लग रहा है,।हमारी माँग है गाडी आपके पॉइंट पहुचने के बाद 24 घन्टे के अन्दर अनिवार्य रूप से खाली हो हो जाये ,अन्यथा गाड़ी अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने पर 24 घण्टे के अंदर अनलोड नही होने की स्तिथि में 3500 हलटिंग की दर तय किया जाए।
किसी भी नये ट्रांसपोर्टर को संलग्न करने के पूर्व यह जानकारी लेना आवश्यक है की उक्त नया ट्रांसपोर्टर सीसीटीए पंजीकृत है या नहीं, पंजीयन आवश्यक है। सहमती अनिवार्य है।
7भाड़ा प्रति टन प्रति किलोमीटर के हिसाब से कम से कम ?5 प्रति टन प्रति किलोमीटर सुनिश्चित हो।
8.छत्तीसगढ़ प्रांत से बाहर का कोई भी ट्रांसपोर्ट्स यदि वर्तमान में संयंत्र में कार्यरत है तो ऐसे ट्रांसपोर्टरों का कार्य तत्काल प्रभाव से बंद कर छत्तीसगढिय़ा ट्रांसपोर्टरों को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करें।
9. संयंत्रों में चल रहे भाड़ा फिक्स रेट द्वारा निर्धारित दर पर हो।
10. बलौदा बाजार ट्रक मालिक संघ की गाडिय़ां जिला जांजगीर -चांपा ,रायगढ़, जशपुर एवं अंबिकापुर जिले में चलेंगी जोकि यूनियन के बिना पर्ची के लोड नहीं होंगी।
11. रायपुर बस्तर कोरापुट परिवहन संघ के बस्तर क्षेत्र में भी बिना यूनियन के पर्ची के बिना कोई भी ट्रक लोड नहीं होंगी।