बलौदा बाजार

प्राकृतिक आपदा से मृत परिवार को राशि जारी
07-Oct-2021 5:14 PM
प्राकृतिक आपदा से मृत परिवार को राशि जारी

कसडोल ब्लॉक से दो परिवार  लाभान्वित 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 7 अक्टूबर।
जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने प्राकृतिक कारणों से हुई मौत के मामले में 4 परिवारों को 16 लाख रुपये प्रत्येक परिवार को 4 लाख की राशि प्रदान करने स्वीकृति प्रदान की है।
इसमें कसडोल ब्लॉक के 2 तथा बिलाईगढ़ ब्लॉक के 1 सहित भाटापारा शहर का हितग्राही परिवार शामिल है। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने 6 अक्टूबर को राजस्व पुस्तक परिपत्र की धारा 6/4 के अंतर्गत जिन 4 परिवारों प्रत्येक 4 लाख की राशि जारी किया है, उसमें कसडोल विकासखण्ड के सिया बाई केंवट ग्राम खर्री, सुशील कुमार पटेल ग्राम माली डीह, बिलाईगढ़ ब्लॉक के रथराम साहू ग्राम सरसीवां तथा भाटापारा शहर केके वार्ड रामेश्वर यादव के नाम शामिल है।
 


अन्य पोस्ट